

मोगा, 8 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
‘दिल्ली में भ्रष्टाचारियों व शराब माफिया का बोलबाला था तथा विकास के नाम की कोई चीज नहीं थी। डिकटेटरशिप का राज चल रहा था, किसी आम व्यक्ति की बात सुनी जाती थी। जिससे दिल्ली के लोग दुखी थे तथा आज दिल्ली विधानसभा के आए चुनावों के नतीजों ने साबित कर दिया है कि अहंकारी व भ्रष्टाचारी अधिक देर नहीं रह सकते’। उक्त विचार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सोनी मंगला ने ट्रक यूनियन में भाजपा की दिल्ली जीत की खुशी में लड्डू बांटकर तथा भंगड़ा डालकर जशन मनाने के अवसर पर प्रकट किए। सोनी मंगला ने कहा कि अब दिल्ली में लोगों की भावनाओं का मान सम्मान होगा तथा उनके जो अधूरे विकास कार्य कई वर्षों से लटक रहे थे, उनका समाधान भी हो सकेगा। तथा लोगों को बिना रिश्वत शिक्षा, पीने का पानी तथा सेहत सहूलतें उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्र छाया में अब दिल्ली आगे बढ़ेगी।
इस मौके पर आर्यन, संदीप, शुभम, दिनेश, सुखा, राजू, विक्की उप्पल, लक्ष्मण, चेतन, नीटा, पवन, टी.डी, बग्गो, बोबी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।