logo

जिला बार चुनाव ! 14 फरवरी, शाम 4:00 बजे तक, होंगे नामांकन वापिस : RO !!

जिला बार चुनाव ! 14 फरवरी, शाम 4:00 बजे तक, होंगे नामांकन वापिस : RO !!

मोगा 13 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन मोगा के विभिन्न पद्दों के लिए होने वाले चुनावों के लिए, जहां प्रत्याशियों ने तो अपनी कमर कसी ही हुई है, वहीं इन चुनावों को पारदर्शी तरीके से करवाने के मकसद से चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल, सहायक रिटर्निग अधिकारी एडवोकेट चमकौर सिंह बराड़ व एडवोकेट मनविंदर सिंह सग्गू ने भी अपना दिन रात एक किया हुआ है। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल ने बताया कि, जिला बार एसोसिएशन के ये चुनाव कुल 7 पदों के लिए होते हैं। जिसमें प्रधान, उप प्रधान, सचिव, सह सचिव, वित्तीय सचिव, लाइब्रेरी इंचार्ज और एग्जीक्यूटिव सदस्यों के पद्द शामिल हैं। लेकिन सह सचिव, वित्तीय सचिव, लाइब्रेरी इंचार्ज व एग्जीक्यूटिव मेंबर्स को पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है। जिनमें एडवोकेट गुरप्रीत सिंह चाहल को सह सचिव, एडवोकेट अंकित गुप्ता को वित्तीय सचिव, एडवोकेट वरदान गर्ग को लाइब्रेरी इंचार्ज जबकि एडवोकेट केवल कृष्ण गुप्ता, एडवोकेट नवीन कुमार पलता व एडवोकेट हरजीत सिंह (निधावाला) को निर्विरोध एग्जीक्यूटिव सदस्य चुना गया है।

एडवोकेट गिल ने बताया कि फिलहाल अब इन चुनावों के माध्यम से जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद, उप प्रधान पद्द व सचिव का चयन किया जाना है। प्रधान पद्द के लिए एडवोकेट हरदीप सिंह सेतिया, एडवोकेट हरदीप सिंह लोधी व एडवोकेट सुखविंदर सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में है। उप प्रधान के पद के लिए एडवोकेट ओंकार सिंह व एडवोकेट परमिंदर सिंह मैदान में है। जब्कि सचिव की पोस्ट के लिए एडवोकेट श्यामलाल व एडवोकेट राजीव कुमार मैदान में है। 

चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल ने बताया कि फिलहाल उनके पास जो सूची है, उसके मुताबिक जिला बार एसोसिएशन के 516 सदस्य इन चुनावों में अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!