

मोगा, 15 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में 13वां फाल्गुन महोत्सव, 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस बात की जानकारी संस्था के संस्थापक कमल शर्मा ने मीडिया से साझा की। जिसके चलते संस्था के औहदेदारों द्वारा, शनिवार को विधानसभा हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को एक निमंत्रण कार्ड भी भेंट किया गया। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा के इलावा कैशियर राम प्रकाश मंगला, भूपेश शर्मा, कपिल कपूर, भावाधस अध्यक्ष नरेश बोहत आदि सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने मंदिर में शुरू होने वाले फाल्गुन महोत्सव में अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया तथा जल्द ही मंदिर को जाने वाली गली को बनवाने का भरोसा दिसा। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा ने बताया कि 13 वां फाल्गुन महोत्सव 4 से 12 मार्च तक जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।

