logo

मानवता की सेवा से बड़ी, कोई सेवा नहीं : विधायक डा. अमनदीप !!

मानवता की सेवा से बड़ी, कोई सेवा नहीं : विधायक डा. अमनदीप !!

मोगा 16 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की और से रविवार को श्याम बाबा की हवेली के बाहर कढ़ी चावल का भंडारा लगाया गया। भंडारे की शुरुआत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, देवकरण मितल, प्रवीण गोयल, प्रो. सुरेश बांसल द्वारा सर्व कल्याण की प्रार्थना करके की गई। राहगीरो को भंडारे का प्रसाद वितरीत करते हुए विधायक डा. अमनदीप व समाजसेवी देवकरण मित्तल ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर मंडल के युवा सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्य करके शहर में एक अलग पहचान बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यो से, जहां जरूरतमंदों को भोजन मिलता है। ऐसे कार्य करने वालों पर परमात्मा की असीम कृपा बरसती है। मंडल के सेवादार दिनेश गर्ग, एडवोकेट जय गोयल, दीपक गर्ग, अश्विनी गुप्ता ने कहा कि मंडल द्वारा पिछले सात वर्षों से जहां श्रद्धालुओं को मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, खाटू श्याम, श्री सालासर धाम आदि तीर्थ धामो के दर्शन करवाए जा रहे हैं, वहीं समय समय पर धार्मिक समागम करवाकर युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. सुरेश बांसल, प्रवीण गोयल, दिनेश गर्ग, नितिन जैन, अश्विनी गुप्ता, अनुराग बांसल, नितिन गर्ग, राजन गोयल, मनोज जायसवाल, हरिओम मित्तल, एडवोकेट रजनीश, दीप अरोड़ा, जतिंदर पुरी, डा. हनी, राकेश मिढा, गीतांश कौड़ा सहित मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!