

मोगा, 21 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
शुक्रवार को मोगा जिले के गांव सद्दा सिंह वाला में 21 लाख रुपए की लागत से गांव की इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली गलियों का उद्घाटन हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने किया। इस मौके पर उनके साथ गांव की सरपंच परमजीत कौर व समूह पंचायत भी साथ थी। इस मौके पर सरपंच परमजीत कौर, पंचायत मैंबर गुरतेज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुखचैन सिंह, पूर्व सरपंच राम सिंह, बलकरण सिंह के अलावा गांव निवासी उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप का गांव पहुंचने पर गांव वासियों द्वारा सिरोपा डालकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप अरोड़ा ने हलके के लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि गांव के जो भी कार्य अधूरे रहते हैं, उनको जल्दी मुकम्मल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर गांवों की नुहार बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी किसी प्रकार की समस्या पेश आती है, तो वह उनके ध्यान में लाए। ताकि उसका पहल के आधार पर हल किया जाए। इस मौके पर सरपंच परमजीत कौर ने हलका विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा का विकास कार्यों की शुरूआत करवाने के लिए धन्यवाद किया।