
मोगा 24 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें :

दिन : सोमवार। स्थान : पुलिस लाइन। मौका था, पिछले समय में बढ़िया कारगुजारी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को विभिन्न कैटेगरी के सर्टिफिकेट व कैश रीवार्ड से सन्मानित करने का।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब पुलिस के डीजी गौरव यादव, जहां अपने रिश्वतखोर मुलाजिमों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं, वहीं वे बढ़िया कारगुजारी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को भी नहीं भूलते हैं। जिसके चलते, उनके आदेशों पर, पिछले समय में बढ़िया कारगुजारी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को जहां विभिन्न कैटेगरी के सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, वहीं उन्हें कैश रीवार्ड भी दिया गया। इस संबंधी जिला पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में एक साधारण, लेकिन प्रभावशाली समागम रखा गया था। जिसकी शुरुयात एक जनरल परेड से हुई। जिसके पश्चात एसएसपी मोगा, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी की ओर से पिछले समय में बढ़िया कारगुजारी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को CC1, CC2 व CC3 कैटेगरी के सर्टिफिकेट के साथ साथ, उन्हें कैश रीवार्ड भी दिए गए। व अपने सम्बोधन में एसएसपी अजय गांधी ने बढ़िया कारगुजारी करने वाले पुलिस मुलाजिमों को जहां बधाई दी, वहीं उन्होंने जिले की अपनी टीम का होंसला बढ़ते हुए, विशवास दिलाया, कि ये मुहीम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। व बढ़िया कार गुजारी वाले पुलिस मुलाजिम, इसी प्रकार सन्मानित होते रहेंगे। इस मौके पर विभिन्न रैंक के 321 कर्मचारीयों के इलावा जिले के समूह GO, थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज व यूनिट इंचार्ज हाजिर थे।

इसके इलावा, जिला पुलिस मुखी द्वारा, पुलिस वैलफेयर फंड में से जिले की पुलिस चौंकियों, थानों व GO कार्यालयों के लिए को क्या सहूलियत दी गई है ? इस संबंधी एसएसपी मोगा अजय गांधी मीडिया के रूबरू हुए।

