logo

केंद्रीय भंडारण निगम का स्थापना दिवस समारोह ! कुमारी मेघा जेरथ ने की शिरकत !!

केंद्रीय भंडारण निगम का स्थापना दिवस समारोह ! कुमारी मेघा जेरथ ने की शिरकत !!

मोगा, 2 मार्च (मुनीश जिन्दल)

केंद्रीय भंडारण निगम, मोगा 2 में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कुमारी मेघा जेरथ, भंडारगृह प्रबंधक, मोगा 2 ने की। अपने सम्बोधन में कुमारी मेघा जेरथ ने बताया कि 2 मार्च, 1956 में केंद्रीय भंडारण निगम की स्थापना हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य चावल और गेहूं की स्टोरेज करना था। जिसके पश्चात धीरे धीरे समय की मांग के अनुसार इसका विस्तार होता गया, और आज समूचे देश में ये बेहतरीन व आधुनिक तरीके से अपना काम बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि “आज का दिन हमारे संस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने संस्थान की स्थापना के अवसर पर मिले इस सम्मान के लिए आभारी होना चाहिए”। इस मौके पर, केंद्रीय भंडारण निगम के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था। जिसकी कुमारी मेघा जेरथ, भंडारगृह प्रबंधक, मोगा 2 सहित अन्य उपस्थिति ने खूब सराहना की। 

इस अवसर पर, सी.ए प्रेम सिंगल, प्रधान, राइस मिलर असोसिएशन मोगा ने अपने संदेश में, उपस्थिति को केंद्रीय भंडारण निगम के 69वें स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि “हमें अपने संस्थान की स्थापना के अवसर पर मिले इस सम्मान के लिए आभारी होना चाहिए। हमें अपने संस्थान के मिशन को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए”। राइस मिलर असोसिएशन मोगा के प्रधान, सी.ए प्रेम सिंगल ने केंद्रीय भंडारण निगम के प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान में बहुत ही आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों से प्रशिक्षित विशेषज्ञों के सरंक्षण में चावल व गेहूं का भंडारण किया जाता है। जिससे कि माल की गुणवत्ता बनी रहती है। CA प्रेम सिंगल ने कहा कि आज हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि, आज हम लोग इस केंद्रीय भंडारण निगम का एक भाग हैं। उन्होंने कहा कि, मैं आशा करता हूं कि संस्थान इसी प्रकार, देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

इस मौके पर मोहन सिंह, भंडारगृह प्रबंधक, मोगा 1, विनोद कुमार, भंडारगृह प्रबंधक, अजीतवाल और भारतीय खाद्य निगम का स्टाफ भी मौजूद था। संस्थान के सेवनिवृत्त कर्मचारियों जितेंदरजीत सिंह बाजवा, सुरिंदर सिंह, विपन कुमार शर्मा, जसबीर सिंह, करम सिंह, और लक्ष्मण सिंह को भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर, मनवीर सिंह और मोक्ष ने अपने संगीत के माध्यम से उपस्थिती का समान बांधा। इस अवसर पर, केंद्रीय भंडारण निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व अतिथि भी मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!