logo

डी.एन मॉडल स्कूल के बैंक खाते पर लगी रोक ! स्टाफ व मैनेजमेंट के लिए, बन सकता है सिरदर्दी !!

डी.एन मॉडल स्कूल के बैंक खाते पर लगी रोक ! स्टाफ व मैनेजमेंट के लिए, बन सकता है सिरदर्दी !!

मोगा 10 मार्च (मुनीश जिन्दल)

डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक बार फिर चर्चा में है। दोस्तों, आपको याद ही होगा कि पिछले सप्ताह, 3 मार्च, दिन सोमवार को डीएन मॉडल स्कूल की मैनेजमेंट का तख्तापलट हुआ था। जो कि शहर में खासी चर्चा का विषय रहा था। लेकिन इस बार चर्चा का विषय कोई मैनेजमेंट का झगड़ा नहीं है। अपितु इस बार चर्चा का विषय, स्कूल की नई मैनेजमेंट द्वारा खोला गया बैंक अकाउंट है। जिसपर कि आरजी तौर पर, बैंक द्वारा रोक लगाई गई है। 

साथियों, जब 3 मार्च को आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब (रजिस्टर्ड) के प्रधान सुदर्शन शर्मा के निर्देशन पर नई मैनेजमेंट, पुलिस के सरंक्षण में स्कूल में काबिज हुई थी, तो स्कूल की नई मैनेजमेंट ने कमान हाथ में लेते ही, बिना समय गंवाए, स्थानीय आर्य स्कूल रोड पर स्थित एक बैंक में स्कूल का नया खाता खोला था। ताकि स्कूल की नई मैनेजमेंट पारदर्शी तरीके से काम करते हुए स्कूल में आमदनी के तौर पर आने वाली फीसों को जहां बैंक खाते में जमा करवा सके, वहीं स्कूल के विभिन्न खर्चो के लिए भी, वहां से राशि का इस्तेमाल कर सके। लेकिन इस अकाउंट के खुलने के एक सप्ताह बाद ही अचानक बैंक अधिकारियों द्वारा इस अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। 

एकत्रित जानकारी के मुताबिक़ टीचिंग, नॉन टीचिंग, लाईब्रेरी व क्लास 4 मिलाकर स्कूल में 150 के करीब लोगों का स्टाफ है। व स्कूल के समूचे स्टाफ को प्र्तेक महीने के लगबघ पहले हफ्ते तब्खवाह उनके खातों में मिल जाती थी। लेकिन स्कूल पर काबिज इस नई मैनेजमेंट द्वारा चूंकि मार्च के पहले हफ्ते में ही, सत्ता हाथ में ली गई थी, तो नई मैनेजमेंट के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती स्कूल में विभिन्न पदों पर तैनात स्टाफ की तनख्वाह ही थी। हालांकि स्कूल की नई मैनेजमेंट, इस संबंधी कोई देरी नहीं करना चाहती थी, लेकिन एकाएक बैंक द्वारा स्कूल के खाते पर रोक लगाने से कहीं न कहीं अब ये चीज स्कूल मैनेजमेंट के लिए सिरदर्दी बन गई है। और अगर जल्द ही ये बैंक खाता चालू नहीं होता है, तो निश्चित ही इसके लिए आने वाले दिनों में स्कूल स्टाफ को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

हालांकि इस संबंधी बैंक अधिकारियों व स्कूल की प्रिंसीपल मैडम सोनीया से तो कोई सम्पर्क नहीं साधा जा सका, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट के सचिव SM शर्मा को फोन मिलाया गया तो, उन्होंने फोन नहीं उठाया। लेकिन मैनेजमेंट सदस्य नरिन्दर सूद ने कहा कि बैंक द्वारा ये कार्रवाई क्यों अमल में लाई गई है, इस संबंधी फिलहाल कुछ भी कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कल तक सब कुछ ठीक था। लेकिन अचानक बैंक द्वारा कुछ अतिरिक्त कागजातों का हवाला देते हुए, कुछ अतिरिक्त कागजों की मांग करते हुए, बैंक अकाउंट पर फिलहाल रोक लगाई गई है। नरिन्दर सूद ने ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम के माध्यम से स्कूल के समूचे स्टाफ को विश्वास दिलाया है कि इस मसले का हल जल्द कर लिया जाएगा। किसी भी स्टाफ सदस्य को इस संबंधी घबराने की आवश्यकता नहीं है। जल्द ही उनकी तनख्वाह, उनके बैंक खातों में होगी।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!