
मोगा, 12 मार्च (मुनीश जिन्दल)
गर्मी के सीजन से पहले विधायक डा. अमनदीप ने पावरकाम विभाग के अधिकारियों से बैठक की। इस बैठक में शहर व गांवों की प्रमुख समस्याओं को हल करने के लिए विधायक अमनदीप द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने पावरकाम अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करें, ताकि लोगों को पेश आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। वहीं गर्मी के सीजन से पहले विभाग के कार्यों, ग्रिडों की चैकिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी शहर व गांव निवासी को किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाई जाए, जिसका पहल के आधार पर हल किया जाएगा।
