
मोगा 13 मार्च, (मुनीश जिन्दल)
हेल्पएज इंडिया ने क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्र (RRTC) शिमला (पंजाब) के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय/ राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (NISD) दिल्ली के सहयोग से जिला सचिवालय में सीनियर सिटीजन काउंसिल, मोगा के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी नीतियों और योजनाओं पर एक संवेदनशीलता/ जागरूकता सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मूल्यांकन पूर्व प्रश्नावली से हुई तथा मूल्यांकन पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र के साथ संपन्न हुआ। जिसमें प्रतिभागियों को अपनी शंकाओं को स्पष्ट करने तथा इन सरकारी कार्यक्रमों से वे किस प्रकार लाभ उठा सकते हैं, इसकी गहन समझ प्राप्त करने का अवसर मिला। सत्र का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके कल्याण के लिए उपलब्ध विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाना था।


सैमीनार में मौजूद सीनियर सिटीजन।
सत्र की अध्यक्षता सीजेएम सह सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण मोगा, किरण ज्योति ने की। जिन्होंने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की नीतियों से उन्हें बारीकी से अवगत कराया। सुश्री किरण ज्योति ने स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे पहलुओं को कवर करते हुए वृद्ध व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए तैयार की गई योजनाओं के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने तथा आगे की सहायता और मार्गदर्शन के लिए स्थानीय अधिकारियों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

वरिष्ठ नागरिक परिषद, मोगा के अध्यक्ष एस.एल. कामारा ने आज के सत्र पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम के आयोजन में किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, इस तरह के समारोहों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस सत्र के संचालन में सहयोग और समर्थन के लिए हेल्पएज इंडिया को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस सत्र में वरिष्ठ नागरिक परिषद के 45 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें उपाध्यक्ष दरबारा सिंह, महासचिव अवतार सिंह तथा कोषाध्यक्ष विजय शर्मा शामिल थे। हेल्पएज इंडिया की ओर से कमल शर्मा उप निदेशक कार्यक्रम तथा राजू सिंह और सुनील उपस्थित थे तथा उन्होंने सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके अतिरिक्त, जिला समाज कल्याण विभाग से ऋषि ने भी भाग लिया और उपस्थित लोगों को वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। हेल्पएज इंडिया टीम ने सत्र को सफल बनाने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए वरिष्ठ नागरिक परिषद, मोगा और सुश्री किरण ज्योति सहित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

