
मोगा, 19 मार्च (अशोक मौर्या)

पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव के दिशा निर्देशों तथा SSP मोगा अजय गांधी के आदेशों पर मोगा पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ शुरू की गई युद्ध मुहिम सराहनीय कदम है। तथा मोगा पुलिस इस मुहिम को निरंतर जारी रखे, जिससे नशे पर काफी हद तक नकेल पाई जा सकती है। उक्त शब्दों का प्रगटावा अनमोल वैल्फेयर क्लब के खजांची एडवोकेट प्रवीण सचदेवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। एडवोकेट प्रवीण सचदेवा ने नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा रहित समाज ही खुशहाल देश की तरक्की में अपना योगदान डाल सकता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें किसी प्रकार की सूचना मिलती है, तो तुरंत पुलिस विभाग को सूचित किया जाए।

