
मोगा 19 मार्च, (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों कई बार किसी मनुष्य के जीवन में कोई लम्हा, कोई खास दिन, कोई खास महीना या कोई खास तारीख, ऐसी कड़वी यादें छोड़ जाता है, की तमाम उम्र वह उस तारीख या महीने को भूल नहीं पता है। आज हम बात कर रहे हैं मोगा के एक ऐसे ही व्यापारी की। जिसके लिए मानो, कि मार्च महीना जैसे एक बड़े नुकसान का घर है। जहां 4 साल पहले उक्त व्यापारी का 20 मार्च को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था, वहीं इस बार 19 मार्च को, उक्त व्यापारी का, फिर से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मामला क्या है ? वह तो हम आपको बता ही देंगे, लेकिन उससे पहले आप जरा एक नजर इस दर्दनाक वीडियो पर डाल लें।
साथियों, जो दर्दनाक नजारा, आपने ऊपर अपनी स्क्रीन पर देखा है, यह आग बुझाने का दुखद नजारा है, स्थानीय तीन नंबर चुंगी इलाके का, जहां बीती रात एक बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर की दुकान पर इतनी भयानक आग लगी कि अंदर से कुछ भी सामान निकालने का समय हाथ ही नहीं लगा। व देखते ही देखते, लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम को जहां फायर कर्मचारी व पुलिस मुलाजिम ने जानकारी दी, वहीं दुकान का मालिक भी हमारे रूबरू हुआ।

