
मोगा, 24 मार्च (मुनीश जिन्दल)
हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा वार्ड नंबर 45 के अंतर्गत आते बांसल लेन में 49 लाख 26 हजार रुपए तथा वार्ड नंबर 6 नानक पुरा मोहल्ला में 49 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गलियों में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, वार्ड नंबर 45 की पार्षद मनदीप कौर, राइना, दितवी, अध्यक्ष जगदीप सिंह जग्गू, वार्ड नंबर 6 के पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, जगदीश शर्मा, राकेश मिड्डा, अध्यक्ष रोशन लाल चावला, पिंटू गिल व वार्ड निवासी मौजूद थे।

नानक पुरा मोहल्ला में, विधायक अमनदीप व अन्य गणमान्यों को सन्मानित करते वार्ड निवासी।
इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि उनके ध्यान में वार्ड नंबर 6 व वार्ड नंबर 45 के पार्षदों व मोहल्ला निवासियों द्वारा मोहल्ले की सडकों की खस्ता हालत बारे मांग रखी गई। जिस पर उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार से ग्रांट पास करवाकर आज गलियों में इंटर लाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य की शुरूआत करवाई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी वार्ड निवासी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उनके ध्यान में लाया जाए, जिसका पहल के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य वार्डों व मोगा शहर का सर्वपक्षीय विकास कार्य करवाना है। इस मौके पर वार्ड निवासियों द्वारा हलका विधायक अमनदीप, मेयर बलजीत सिंह चानी का वार्ड में विकास कार्यों की शुरूआत करवाने पर जहां धन्यवाद किया गया, वहीं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया।