
मोगा 24 मार्च (हरपाल सहारन)
आइए, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें।
स्थान गुरु नानक कालेज ग्राउंड। जहां गुरु नानक क्रिकट स्पोर्ट्स क्लब की और से आशू सूद की याद को समर्पित चौथा, ‘कास्को क्रिकर्ट टूर्नामेंट’ करवाया गया। जिसके अन्तर्गत्त विभिन स्थानों से पहुंची कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें क्लब की और से पहले विजेता को 31 हजार रु की नगद राशि का इनाम, जबकि दुसरे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए 15 हजार रु की राशि रखी गई थी। इस बीच हुए रोमांचक व कड़े मुकाबलों में मोगा पहले स्थान पर जबकि गांव दोसांझ की टीम, दूसरे स्थान पर रही। क्लब के ओहदेदार साहिल ने इस संबंधी मीडिया से विस्तृत जानकारी साझा की।