

मोगा 6 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
मोगा 6 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)राज्य सरकार विभिन विभागों के तबादलों को लेकर लगातार एक्शन मोड में है। कभी तहसीलदारों के, कभी आईएएस अधिकारियों के तो कभी पुलिस अधिकारियों के। फिलहाल 6 अप्रैल, दिन रविवार को, राज्य सरकार की और से दो सूचियां जारी कर, पंजाब पुलिस के कुल 162 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिनमें अनेक आईपीएस व पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पहली सूची राज्य सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक शेखर द्वारा हस्ताक्षरित 7 पन्नों की जारी की गई। जिसमें राज्य के कुल 97 पंजाब पुलिस के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसकी की सूची इस प्रकार है।







जिसके बाद डीजीपी पंजाब की ओर से हस्ताक्षरित 4 पन्नों की एक और सूची जारी की जाती है। जिसमें राज्य के कुल 65 डीएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं। जिसकी कि सूची इस प्रकार है।



