logo

Crime

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर का हुआ चालान ! लगी ये धाराएं ………..

जालंधर 16 नवम्बर (रिशब कुमार) पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कटा है। जोन-2 के ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी को रोक कर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा गया था। लेकिन उसका ड्राइवर परमीशन दिखाने में असमर्थ रहा। और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी के साथ एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि औलख की गाड़ी का हूटर बजाने, ब्लैक फिल्म, मिस बिहेव व बिना पॉल्यूशन गाड़ी चलाने का चालान काटा गया है।  आपको यहां बता दें कि मनकीरत औलख सेक्टर-70 की पॉश सोसायटी होमलैंड में रहता है। शुक्रवार को गुरु पर्व के चलते वह गुरुद्वारा सिंह शहीदां में अपनी लैंड क्रूजर कार पर सवार था। उनके साथ एक फॉर्च्यूनर कार भी थी। बताया जा रहा है कि औलख ने गुरुद्वारा साहिब के बाहर लंगर लगाना था। गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। मनकीरत औलख व उसके चार गनमैन गाड़ी में सवार थे। ट्रैफिक इंचार्ज परमिंदर सिंह ने बताया कि ड्राइवर ने औलख की कार सड़क पर खड़ी की थी। गाड़ी का हूटर बजाया गया और उस पर ब्लैक फिल्म लगी थी। ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाकर हूटर व ब्लैक फिल्म की परमीशन दिखाने को कहा। तो पहले ड्राइवर ने उसके परमीशन होने की बात कही। लेकिन बाद में वह परमीशन दिखाने में टाल मटौल करने लगा। इसी दौरान लंगर लगाने के लिए उतरे मनकीरत औलख तुरंत भागकर गाड़ी में चढ़ गए और उन्होंने मौके से गाड़ियां भगाली। जिसके बाद अब उनकी गाडी का चालान काटा गया है।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

आईपीएस अजय गांधी नशों की रोकथाम को लेकर गंभीर ! देखें ये वीडियो !!

मोगा 15 नवम्बर (मुनीष जिन्दल) एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी जिला मोगा को नशा मुक्त करने को लेकर काफी गंभीर हैं, जिसके चलते, पंजाब पुलिस जिला मोगा की ओर से संपर्क प्रोग्राम की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आम जनता को साथ लेकर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की पहल की गई है। पंजाब पुलिस के सम्पर्क कार्यक्रम के तहत एसएसपी अजय गांधी शुक्रवार को जिला मोगा के गांव चिड़िक के पंचायत घर पहुंचे और गांव वासियों से एक महत्वपूर्ण बैठक की।  इस मौके पर उपस्थित चिड़िक वासी। (छाया : सोनू जैसवाल) एसएसपी अजय गांधी व अन्य पुलिस अधिकारीयों के साथ यादगारी तस्वीर करवाते गांव वासी।(छाया : सोनू जैसवाल) इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बालकृष्ण सिंगला, डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। जिला मोगा को नशा मुक्त करने के लिए अपने संबोधन में एसएसपी ने उपस्थिति से कुछ बड़ी बातें कही। क्या कहना था एसएसपी अजय गांधी का, आईये आप खुद ही सुन लें :  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

60 लाख रु की ठगी मामले में सगे भाई बहन पर मामला दर्ज !!

मोगा 12 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) मोगा के कस्बा धर्मकोट में सगे भाई बहन द्वारा एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री करवाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। एसपीडी की जांच के बाद थाना धर्मकोट पुलिस ने इस संबंधी सगे बहन भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।  मामले के शिकायतकर्ता बलजीत सिंह वासी धर्मकोट ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 में उसने एक दलाल के माध्यम से 44 कनाल 10 मरले 5 सरसाही जमीन का सौदा 27 लाख 50 हजार रु प्रति किल्ला के हिसाब से सुखचैन सिंह व कुलविंदर कौर के साथ किया था। जिसके एवज में उसने कुल 40 लाख रु (39 लाख रु चेक के माध्यम से व 1 लाख रु नगद) की रकम 21 अक्टूबर को, इसी प्रकार 7 दिसंबर 2022 को 20 लाख रुपए फिर चेक के माध्यम से दिए थे। उन्होंने बताया कि हालाँकि इकरारनामा के हिसाब से रजिस्ट्री की तारीख़ 31 अक्टूबर 2023 निश्चित हुई थी। लेकिन निश्चित तिथि से पूर्व ही उन्होंने बैंक से लोन इत्यादि लेकर किसी तरह अपनी रकम का इंतजाम कर लिया। जिसके बाद जब उन्होंने जमीन के असल मालिकों को जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा, तो जमीन बेचने वाली पार्टी कोई ना कोई बहाना बनाकर टालमटोल करती रही। जिसके बाद बकौल शिकायतकर्ता, इलाके के मोहतवार लोग भी बीच में डाले गए। लेकिन जमीन के असल मालिक किसी भी बात पर नहीं आये।  इसके बाद रजिस्ट्री की निर्धारित तारीख़ 31 अक्टूबर 2023 को भी वे लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में बैठे रहे, लेकिन जमीन बेचने वालों की तरफ से कोई भी व्यक्ति तहसील में रजिस्ट्री करवाने नहीं आया। शिकायतकर्ता बलजीत सिंह ने बताया कि हालांकि बार-बार कहने पर भी सुखचैन सिंह व कुलविंदर कौर की ओर से संबंधित जगह की रजिस्ट्री तो नहीं करवाई गई लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर वासी गांव लीलां, तहसील जगराओं द्वारा माननीय अदालत में किये गए एक दावे के आधार पर एक सम्मन उसके पिता सुखदेव सिंह के नाम आता है। जिसमें कुलविंदर कौर का कहना था कि उसकी तरफ से जमीन का कोई भी इकरार नामा नहीं किया गया है। उसने इस संबंधी  कहीं भी कोई हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसलिए इकरारनामा रद्द किया जाये। जबकि इकरारनामा कुलविंदर कौर वासी गांव सोढ़ी वाला, ने करवाया था। जिसके बाद मजबूरन उन्हें इन्साफ के लिए 2023 में तत्कालीन एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगानी पड़ी। जिन्होंने इस मामले की जांच एसपीडी को सौंपी थी और अब उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर धर्मकोट पुलिस ने सुखचैन सिंह वासी वार्ड नंबर 13 धर्मकोट व उसकी सगी बहन कुलविंदर कौर वासी सोढ़ी वाला, जगराओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 भी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक थानेदार जसविंदर सिंह कर रहे हैं व फिलहाल अभी इस मामले में किसी भी दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गंदा काम करती महिला 30 हजार रु की नगदी सहित काबू !

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  जिला मोगा के कस्बा कोट-इसे-खां के थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 143 ग्राम हीरोइन व 30 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया है। थाना कोट-इसे-खां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरजीत कौर वासी दौलेवाला नशा बेचने का काम करती है। जिस पर जब पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त महिला के घर रेड की, तो वह नहीं मिली। लेकिन जैसे ही पुलिस गुरजीत कौर की तलाश में बस स्टैंड निहालगढ़ के नजदीक पहुंची, तो गुरजीत कौर वहां खड़ी थी। जो कि पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भागने लगी। लेकिन पुलिस पार्टी ने गुरजीत कौर को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक गुरजीत कौर से उन्हें 143 ग्राम हैरोइन के साथ साथ 30 हजार रु की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। थाना कोट-इसे-खां में गुरजीत कौर के खिलाफ 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। व सोमवार को उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रीमान्ड पर लिया गया है। पुलिस को अग्रिम जांच में और भी अनेक खुलासे होने की संभावना है।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

अनेक मामलों में वांछित भगोड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  जिला मोगा के कस्बा थाना कोट-इसे-खां के अंतर्गत आती पुलिस चौकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने थाना कोट-इसे-खां के मुकदमा नंबर 178, मिति 12 सितंबर 2019 अधीन धारा 454, 295, 380 में अदालत में पेश न होने के कारण भगोड़ा चल रहे प्रदीप सिंह उर्फ गुलर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आपके यहां बता दें कि इस मुकदमे के अलावा भी प्रदीप पर थाना कोट-इसे-खां में ही तीन और मामले दर्ज हैं। जिसमें मुकदमा नंबर 7 मिति 19 जनवरी 2021, अधीन धारा 379, 380, 411, मुकदमा नंबर 84 मिति 3 जुलाई 2022 अधीन धारा 457, 380 व मुकदमा नंबर 73 मिति 24 मई 2023 अधीन धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हैं।  ASI BOOTA SINGH CHONKI INCHARGE BALKHANDI पुलिस चौंकी बलखंडी के इंचार्ज बूटा सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह उर्फ़ गुलर 2019 के एक मामले में अदालत में पेश नहीं हुआ था जिसके चलते माननीय अदालत द्वारा इसे जुलाई 2024 को भगोड़ा करार कर दिया था। जिसे कि आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायाधीश आशिमा शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।   Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

शराब तस्करी में पति-पत्नी काबू, 170 पेटी शराब बरामद ! एक साथी फरार !!

मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट) जिला मोगा की थाना साउथ पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शराब तस्कर पति-पत्नी को काबू कर उनके पास से कुल 170 पेटी शराब बरामद की। लेकिन इसी बीच उनका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।  SHO IQBAL HUSSAIN थाना सिटी साउथ के प्रभारी इकबाल हुसैन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने देव होटल के नजदीक नाका लगाया हुआ था और जैसे ही एक स्विफ्ट कार रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार में से 32 पेटी शराब, मार्का वजीर, चंडीगढ़ बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि उस वक्त कार में दो लोग अमरजीत सिंह व सुखपलविंदर सिंह उर्फ़ सुक्खा वासी नाहल खोटे (कोई अन्य राज्य) मौजूद थे। लेकिन इसी बीच सुखपलविंदर सिंह पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। लेकिन जांच में शराब तस्कर अमरजीत सिंह ने बताया कि वह शहर के अकाल सर गुरुद्वारा के पास रहता है, लेकिन फिलहाल उसके प्रीत नगर के घर में 138 पेटी शराब रखी हुई है। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी है। जिसके बाद पुलिस ने अमरजीत के प्रीत नगर के घर से ठेका मार्का शराब बरामद की और शराब तस्करी में उसकी पत्नी कुलविंदर कौर को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरजीत ने जांच में बताया कि इस शराब तस्करी में सुखपलविंदर सिंह उसका साथी है। लेकिन फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसे कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अमरजीत सिंह पर पिछले साल भी थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी के दो विभिन्न मामले दर्ज कर बड़ी संख्या में शराब की बेटियां बरामद की गई थी। इसके इलावा भगोड़े सुखपलविंदर सिंह उर्फ सुखा के खिलाफ भी पिछले वर्ष, 2023 में थाना सिटी साउथ में ही शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने विश्वास दिलाया कि भगोड़े शराब तस्कर सुखपलविंदर को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।   Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

नशीली गोलियों का कारोबार करना पड़ा महंगा ! पुलिस ने जब्त की 14 लाख से अधिक की जायदाद !

मोगा 9 नवम्बर, (ब्यूरो रिपोर्ट) जिला मोगा के गांव घोलिया खुर्द के एक व्यक्ति को नशीली गोलियों का कारोबार करना उस समय महंगा पड़ गया, जब जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शनिवार को डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली की अगवाई में उसकी 10 मरले जगह, जिसकी कि कीमत 14 लाख से अधिक की बनती है, को जब्त कर लिया।  ANWAR ALI (PPS), DSP NIHAL SINGH WALA डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने बताया कि गांव गोलिया खुर्द का निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा पिछले लंबे समय से नशीली गोलियों का कारोबार करने का आदि है। उसके खिलाफ पहला मुकदमा थाना निहाल सिंह वाला में 22 जुलाई 2017 को 22-61-85 NDPS एक्ट के अधीन दर्ज हुआ था। जिसके बाद एक मामला 15 सितंबर 2019 को थाना समालसर में 22/ 29-61-85 NDPS एक्ट के तहत, जबकि एक अन्य मामला 7 जनवरी 2020 को 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी मोगा में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नशा तस्कर निर्मल सिंह उर्फ़ निम्मा के नाम पर गांव में 10 मरले जगह है और निर्मल सिंह ने यह जगह गैर कानूनी तरीके से खरीद कर अपने नाम लगवाई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (F)(2) के तहत मानयोग भारत सरकार के वित्त विभाग के सामर्थ अधिकारी से मंजूरी हासिल कर उक्त नशा तस्कर की जायदाद को अटैच किया गया है। जिसके तहत शनिवार को उनकी अगुवाई में पुलिस पार्टी ने निम्मा के घर के बाहर इस संबंधी पोस्टर चिपकाए हैं।  डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा व इसी तरह उसके खिलाफ भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

महिला से स्कूटरी छीनना पड़ा महंगा, फिर ये हुआ अंजाम

मोगा 9 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) आये दिन हम लूटपाट की घटनाएं सुनते रहते हैं, लेकिन थाना सिटी साउथ के अन्तर्गत्त पड़ते इलाके में दो युवकों को एक महीला से उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी छीनना महंगा पड़ गया। जिसके बाद फिलहाल दोनों युवक सलाखों के पीछे हैं।घटनाक्रम के अनुसार गांव मंडीरां वाला पुराना की हरदीप कौर पत्नी लाल जीत सिंह गत दिवस (शुक्रवार) को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरी पर सवार होकर जिले के कस्बा बाघापुराना से अपने घर, गांव मंडीरां वाला जा रही थी। जैसे ही हरदीप कौर नानकसर ठाठ, मंडीरां वाला के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अपना मोटरसाइकिल उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटरी के आगे लगा दिया, और उसकी स्कूटरी छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस लूट की घटना में शामिल दोनों युवकों रजिंदर सिंह व प्रीत कमल, दोनों वासी गांव कोटला राय का, जिला मोगा को गिरफ्तार कर उनसे स्कूटरी बरामद करली। इसके इलावा पुलिस ने उक्त दोषियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दोनों दोषियों के खिलाफ थाना सिटी साउथ में धारा 304,351 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। यहाँ जिक्रयोग्य है कि पुलिस द्वारा काबू किये गए रजिंदर सिंह पर पहले से भी थाना बाघापुराना, जिला मोगा व थाना कोतवाली, जिला बठिंडा में मामले दर्ज हैं। मामले की जांच ASI सिरताज सिंह कर हैं। उन्होंने बताया की दोनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जायेगा।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!