logo

General

दिवाली की रात स्वाहा हुई दुकानें पुनः हुई तैयार ! श्री सुखमनी साहिब के पाठ से, नई पारी की शुरुआत !!

इस मौके पर सम्बोधित करती विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा। (छाया : अशोक मौर्य) मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) :   दिवाली की रात स्वाहा हुई छह दुकानें बनकर पुनः तैयार हो गयी हैं।  जिसके बाद दुकानदारों ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ से अपनी नई पारी की शुरुआत की। आपको ज्ञात हो होगा कि दीपावली की रात पुरानी सब्जी मण्डी में 6 दुकानों को लगी आग से दुकानदारों का सारा कपड़ा, रैडीमेड, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जिस कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ था। उस वक्त विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी दुकानों को बनवाने में हर संभव कोशिश करेंगी। जिसके चलते उन्होंने अपनी तरफ से तथा समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की थी।  जिसके बाद अनेक संस्थाएं, पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे भी आई तथा उन्होंने अपनी सामर्था अनुसार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। इधर विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने भी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुकानें दोबारा बनवाने में अपना योगदान डाला। जिसके पश्चात अब दुकानें तैयार होने के बाद पीड़ित दुकानदारों ने श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए तथा सरबत के भले की अरदास की। इस मौके पर विधायक डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ितों को सहयोग करने वाले लोगों व संस्थाओं का धन्यवाद किया।  विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सन्मानित करते दूकानदार। (छाया : अशोक मौर्य) इस धार्मिक समागम में मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, पार्षद साहिल अरोड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, रोशन लाल चावला, आप महिला विंग नेता लवली सिंगला, राकेश सितारा, पंकज बासंल, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, पिंटू तायल व समूह सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिप्टी कमीश्नर सारंगल गंभीर  जिले में वर्ष 2023 में हुए 198 सड़क हादसों में 172 लोगों ने गंवाई अपनी जान  रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल गंभीर दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए एक के बाद एक कठोर फैंसलों की झड़ी लगाते हुए वाहन चालकों की और से सड़क सुरक्षा नियमों को यकीनी बनाने का आदेश दिया। जिससे कि जिले में जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो आएगा ही, वहीं आम लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनेगी। इस मीटिंग में जहाँ पंजाब राज्य रोड सेफ्टी काउंसिल के संयुक्त निदेशक ट्रैफिक देसराज ने विशेष तौर पर शिरकत की, वहीँ मीटिंग में एडीसी डी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल व एडीसी जनरल मैडम चारुमीता के इलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।  चिन्तन योग्य :  आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2023 में जिला मोगा में 198 सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रोजाना 14 व देश में रोजाना 474 व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इन आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी अपील की कि वह आगामी धुंध के मौसम के दौरान सड़क सुरक्षा को नियमों की पालना करने को यकीनी बनाए और अगर उनके ध्यान में कोई सड़क हादसा आता है तो जख्मी व्यक्ति की मौके पर मदद करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाए  क्या है डिप्टी कमिश्नर की योजना :  जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। जिसके अधीन जहां ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, वही बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए प्रयास भी किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर सारंगल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस वालों ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे का कारण शराब का सेवन करके वाहन चलाना है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने कहा कि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव ‘ वालों के सदा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवाजाई को आसान करने के लिए फ़ुटपास तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी ज्यादा को नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को उत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बसें बिना कागजों के चलती हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए। सड़क किनारे अनचाहे पौधों की तुरंत सफाई करवाई जाए। बिजली के खंबे ट्रैफिक लाइटों तथा पेड़ों की मरम्मत करवाई जाए। धुंध के संकेत संबंधी वाहनों की हेडलाइट, पार्किंग लाइट व फोग लाइटों की लगातार चेकिंग की जाए। सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग न होने दी जाए। नगर निगमन को हिदायत की गई कि सड़कों पर घूमते गोधन के गले में रिफ्लैक्टर डाले जाए। सेहत विभाग को हिदायत की गई कि हर महीने वाहन चालकों की नजर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को सड़क पर पड़े खड्डे तथा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान करने की हिदायत की ताकि उन्हें समय रहते उन्हें दुरुस्त करवाया जा सके।  ‘हिट एंड रन’ मामलों का जल्द होगा निपटारा : उन्होंने उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि अगर उनके पास कोई पैंडिंग ‘हिट एंड रन’ मामले हैं, तो उन्हें तुरंत क्लियर किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोगा में ट्रैफिक प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए उपस्थित अधिकारियों से लिखित सुझाव भी मांगे ताकि भविष्य में उन पर काम किया जा सके।  

शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओ को लेकर धर्म रक्षा सेवा मंच ने एस.एस.पी. को दिया ज्ञापन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  धर्म रक्षा सेवा मंच ने शहर में बढ़ती लूटपाट, मोबाइल व चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर एस.एस.पी. अजय गांधी को एक मांग पत्र सौंपा। धर्म रक्षा सेवा मंच के प्रधान सोनू अरोड़ा की अगुवाई में लूटपाट के शिकार लोग एस.एस.पी. गांधी को मिले और उन्हें शहर में बढ़ती वारदातों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान सोनू अरोड़ा और महासचिव नानक चोपड़ा ने बताया कि लोगों का खास करके महिलाओं और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो चुका है। पिछले दिनों से मोटर साइकिल चोर, दुकानों पर चोरी, महिलाओं से चैन स्नैचिंग और रात में काम से घर लौटने वालों के साथ लूटपाट की वारदातों को रोज अंजाम दे रहे हैं। पुलिस थाने जाने पर ये बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों की बहुत कमी है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अनेक स्थानों पर पी.सी.आर. की तैनाती भी कम है। अब तो लगता है कि चोर, लुटेरों के मन से पुलिस का खौफ खतम हो चुका है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रधान सोनू अरोड़ा ने मांग की कि शहर में चौबीस घंटे पी.सी.आर. की तैनाती की जाए और बंद पड़े सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू करवाया जाए और पुलिस कर्मचारी बहाने बाजी बंद कर पीडि़तों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने को यकीनी बनाएं। तभी चोर लुटेरों पर काबू पाया जा सकता है। सोनू ने एस.एस.पी. को शहर में हुई चोरी की घटनाओं की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी दिखाई। तो एस.एस.पी. ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ितों की दरख्वास्त को एसपीडी बाल कृष्ण को मार्क करते हुए उन्हें तुरंत इस संबंधी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसएसपी ने विशवास दिलाया कि शहर में अमन चैन की बहाली के लिए, जो भी जरूरी होगा, वो करवाई की जाएगी और चोर लूटेरो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। इस मौके पर सोनू अरोड़ा ,नानक चोपड़ा ,परषोतम शर्मा उपस्थित थे।

केनेडा सरकार ने बदले विजटर वीजा नियम ! पंजाबियों के लिए खड़ी हुई नयी मुसीबत !! 

मोगा 10 नवंबर (ब्यूरो रिपोर्ट)भारत और कनाडा के बीच तनाव, है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहाँ केनेडा सरकार की और से स्टूडेंट वीजा में बदलाव कर विद्यार्थियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी की गयी थी। वहीँ इस बार कनाडा सरकार ने विजिटर वीजा में बड़े बदलाव किए हैं। पहले कनाडा सरकार लोगों को, जितनी उनके पासपोर्ट की अवधि शेष होती थी, उतना वीजा आवेदक को दे देती थी। इसमें अधिकतर लोगों को 10 साल का वीजा मिल जाता था। और इस 10 साल के वीजा के साथ विजिटर एक बार केनेडा जाकर वहां 6 महीने तक रह सकता था। लेकिन केनेडा सरकार के नए नियमों के मुताबिक अब आवेदक को एक माह का वीजा ही दिया जायेगा। जिससे विजिटर केवल एक महीना ही कनाडा रह सकेगा। यानी कि उसे एक महीने बाद घर वापसी करनी होगी। चूंकि पंजाबी बड़ी संख्या में कनाडा का रुख करते हैं, इसलिए इसका सीधा प्रभाव पंजाबियों पर पड़ना संभावित है। और यकीनन पंजाबियों का कनाडा में स्थाई रूप से बसने का सपना अधूरा रह जाएगा।  जानिए क्या क्या पड़ेगा असर :  पहले आप एक बार वीजा अप्लाई करके 10 साल के लिए वीजा हासिल कर लेते थे। लेकिन अब आपको बार बार एम्बेसी फीस देनी होगी।  पहले आप जहाँ कनाडा में विजिटर वीजा पर जाकर 6 महीने रुक सकते थे, अब आपको एक महीना में ही कनाडा से लौटना होगा।  अब आपको बार बार केनेडा की टिकट का खर्र्च भी उठाना पड़ेगा।  सूत्रों के मुताबिक कनाडा सरकार के इस फैसले से 5 लाख पंजाबियों के भविष्य पर असर पड़ेगा। पहले लोग 10 वर्ष के लिए कनाडा का वीजा लगवाकर रख लेते थे और कभी भी घूमने के लिए निकल जाते थे। लेकिन अब इस बदलाव से जहाँ भविष्य में उनके केनेडा बसने के सपने पर गहरी चोट तो लगेगी ही, वहीँ उनकी जेब पर भी इसका अच्छा ख़ासा असर पड़ेगा। आपको यहाँ ये भी बता दें कि इससे पहले जब केनेडा सरकार ने स्टडी वीजा के नियमों के बदलाव किये थे, जिसमें सरकार द्वारा जीआईसी फीस दोगुनी की गयी थी, उसमें फिलहाल वर्क परमिट वाले विद्यार्थियों को भी केनेडा में काम लेने के लिए अच्छी खासी मुशक़्क़त करनी पड़ रही है। 

डी.एन.मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी ! भाविप का ‘भारत को जानो’ मुकाबला ! 

मोगा 10 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  समाज की अग्रिम समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की ओर से करवाए गए शाखा स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर व सीनियर विंग दोनों में बाजी मारी। स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओम प्रकाश विद्या मंदिर के हाल में हुई इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों के 80 बच्चों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र पाल सिंह रिम्पी थे। जिन्होनें इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका होंसला बढ़ाया।  इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में डी.एन मॉडल स्कूल की अविका अग्रवाल और महक पहले स्थान पर, द लर्निंग फील्ड स्कूल के ध्रुव मोंगा और शौर्य मित्तल दूसरे स्थान पर और देव समाज (लड़के) स्कूल के सोनू कुमार और अंकुश तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में डी.एन.मॉडल स्कूल के मनन वत्स और माधव सिंगला प्रथम स्थान पर, आर.के.एस पब्लिक स्कूल की कल्पना देवी और आदित्य राय द्वितीय स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर दो स्कूलों की टीमें रही।जिनमें द लर्निंग फील्ड स्कूल के मानस जयसवाल व नायरा मित्तल और एस.डी.गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति सिंगल एवं रूबल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।  पेपर खत्म होने के उपरांत एवं परिणाम तैयार करने की अवधि में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख सुमन कांत विज ने माहौल को और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिसका सभी बच्चों ने बड़ी तत्परता से उत्तर दिया।  कार्यक्रम के संयोजक व संस्था के प्रांतीय महासचिव मनोज मोंगा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए सभी बच्चों, उनके अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख निशि राकेश विज थे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव सुनील जैन ने उपस्थित बच्चों एवं अध्यापकों को भारत विकास परिषद के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं परिषद की कार्यशैली के बारे में उपस्थिति को जागरूक करवाया। उन्होंने बताया की परिषद पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र के बहुमुखी विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान डाल रही है। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन डॉक्टर राजेश पुरी ने बच्चों का आवाहन करते हुए कहा की परिषद द्वारा प्रकाशित ‘भारत को जानो’ पुस्तक में से प्रतिदिन एक या दो पेज पढ़ने की आदत डालें। इससे आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास बड़ी तेजी से होगा। इस पुस्तक द्वारा प्राप्त ज्ञान न केवल आपके वर्तमान बल्कि भविष्य में भी बहुत कारगर साबित होगा।  स्कूल के प्रिंसिपल मैडम पूनम गोयल ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने राष्ट्र के प्रति अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ‘भारत को जानो’ पुस्तक का गहन अध्ययन करने की आदत डालें।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र पाल सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समझाते हुए कहा कि अपने अध्यापकों, गुरुजनों एवं माता पिता का सदा सम्मान किया करो क्योंकि उन्हीं की छत्रछाया में रहकर ही आपके ज्ञान में वृद्धि होगी और परिपक्वता आएगी।  शाखा की कोषाध्यक्ष एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सपना जैन ने आए हुए सभी सदस्यों, अध्यापकों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शाखा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें राकेश गोयल, रिटायर्ड प्रिंसिपल मैडम सुषमा भंडारी, नरेश धीर, नीरू अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता, सतीश बंसल, महेंद्र जिंदल और सुधीर कोहली के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्कूल के अध्यापकों एवं प्रबंधन स्टाफ मौजूद था।  

भाविप के राष्ट्रीय प्रकल्प ‘भारत को जानो’ का शाखा स्तर का आयोजन कल : कृष्णा कोहली 

मोगा 9 नवम्बर (आशिमा सचदेवा) समाज की अग्रिम समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प ‘भारत को जानो’ शाखा स्तर का आयोजन मोगा शाखा द्वारा 10 नवम्बर, दिन रविवार को स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओमप्रकाश विद्या मंदिर में सुबह 9.30 बजे से किया जा रहा है। संस्था की सचिव कृष्णा कोहली ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व 7 नवम्बर को शाखा स्तर पर करवाई गयी इस प्रतियोगिता में शाखा के अंतर्गत आते विभिन 21 स्कूलों के जूनियर व सीनियर विंग  मिलाकर, कुल 2144 विद्यार्थियों ने रुचि दिखाते हुए इसमें भाग लिया था। जिसमें से अब इन 21 स्कूलों के कुल 84 विजेता विद्यार्थी रविवार को होने वाली ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर विंग में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी, जबकि सीनियर विंग में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी आते हैं। और चूंकि एक टीम 2 सदस्यों की होती है। इसके चलते प्र्तेक स्कूल के जूनियर व सीनियर विंग के 2-2 विद्यार्थी कल, यानी रविवार को होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और इन कुल 84 प्रतियोगियों में से एक टीम जूनियर विंग की व एक टीम सीनियर विंग का चयन किया जायेगा। जिसके हिसाब से कुल 4 विजेता विद्यार्थी निकट भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएँगे। कृष्णा कोहली ने बताया कि हालांकि इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज निशि राकेश विज हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से करने के लिए सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार अपना अपना योगदान डाल रहे हैं। 

“मोगा टुडे न्यूज़” की वेबसाइट लांच ! अपनी खबर प्रकाशित करवाने के लिए कहां और कैसे कर सकते हैं सम्पर्क !!

मोगा 9 नवम्बर (टीम, मोगा टुडे न्यूज़) दोस्तों सबसे पहले “मोगा टुडे न्यूज़” की समूची टीम इतने कम समय में हमें दिए गए आपके प्यार व स्पोर्ट के लिए आपकी आभारी है और आपको यह बताते हुए हमें अति प्रसन्नता हो रही है कि आपके इसी प्यार के चलते हमने आगे बढ़ते हुए ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की वेबसाइट लांच की है। साथियों दरअसल पिछले लंबे समय से हमें अनेक दोस्तों की यह शिकायत रहती थी कि हम उनकी खबरों को नहीं दिखा रहे हैं। हमारी टीम आपकी इस शिकायत से काफी हद तक सहमत भी है, लेकिन मित्रों प्रतेक सोशल मीडिया की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं। जिसके चलते हर चीज को दिखाना हमारे लिए भी सम्भव नहीं होता है। लेकिन अब इसी असम्भव को सम्भव करने के लिए हमारी टीम ने कड़ी मेहनत के बाद यह वेबसाइट शुरू की है। हमारी वेबसाइट पर आप अपनी खबर प्रकाशित करवाने के लिए आप नीचे दी गई ईमेल आईडी : editormogatodaynews@gmail.com पर अपनी खबर भेज सकते हैं या इसके इलावा आप व्हाट्स एप्प नंबर 98781-00511 पर भी अपनी खबर भेज सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही आप हमें इसी नंबर पर निजी तौर पर फोन करना ना भूले क्योंकि whatsapp मैसेज की अधिकता के चलते आपका मेसेज छूट सकता है। हम मोगा टुडे न्यूज़ की टीम की तरफ से आपसे यही आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप लोगों का प्यार और समर्थन हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा। 
error: Content is protected !!