logo

Religious

ग्रीन लेन परिवार ने, भगवान जगन्नाथ नगर कीर्तन का किया भव्य स्वागत !!

मोगा 26 फरवरी (मुनीश जिन्दल) आइए, पहले आप जरा एक नजर, इस वीडियो पर डाल लें : मौका था स्थानीय गीता भवन के पीछे, ग्रीनलेन में भगवान जगन्नाथ के नगर कीर्तन का। जहां इस्कॉन इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस की ओर से भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा व भाई बलदेव का नगर कीर्तन पहुंचा था। शहर में इस नगर कीर्तन के आयोजक मधु बांसल व प्रीती ऐरण ने बताया कि, कलयुग के लोग पतित हैं। जिसके चलते चैतन्य महाप्रभु खुद राधा रानी का रूप लेकर पधारे हैं। कलयुग में बढ़े पापों के चलते, प्रभु का मानना है कि आज लोगों के पास उनका नाम लेने का, उनके दर्शन करने आने का समय नहीं है। इसीलिए प्रभु खुद सड़कों पर, लोगों को दर्शन देने आए हैं। व अपने भक्तों को कह रहे हैं कि, वह आकर मेरे दर्शन करके, अपने जीवन को कृतार्थ करें। इस्कॉन फाउंडेशन के संस्थापक ए.सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद के अनुसार इस कलयुग में ‘हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे …………’ महामन्त्र ही इंसानों को पार लगाएगा। जब यह नगर कीर्तन ग्रीनलेन पहुंचा तो ग्रीनलेन वासियों जिनमें मोहिनी जिन्दल, मोहिन्दर जिन्दल, नरेश गोयल (किट्टू), रिजु गोयल, राधेश सिंघल, रश्मि सिंघल, नीना सिंघल, नतीशा गर्ग, उर्मिल गोयल, पायल जिन्दल, शिवि गोयल, रिप्सी गोयल, रुबीना मंगला, प्रियंका गोयल, शाइनी गोयल, कृतिका सिंघल, कुंचिका गर्ग सहित ग्रीन लेन के बच्चों ने भी, इस नगर कीर्तन का गरम जोशी से स्वागत किया। यह नगर कीर्तन मोहिनी जिन्दल के घर से शुरू होकर ग्रीनलेन के समस्त घरों में गया। जहां राधा रानी के भक्तों ने राधा रानी पर फूलों की वर्षा के साथ साथ उन्हें फूल माला पहनकर, विभिन्न प्रकार के प्रसाद बांटकर व भजनों की धुन पर नाच कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर इस्कॉन इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस की ओर से सुमन बांसल, भावना बांसल, सुनीता ऐरन, मोनिका बांसल, निशा गुप्ता, रजनी अग्ग्र्वाल, विशाली बांसल, प्रतिभा, पायल धवन, मीनू गौतम के इलावा अन्य भक्त भी मौजूद थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गंगा जल लाने हेतु, भगवान् शिव के भक्त, बम बम भोले के जयघोष के बीच, हरिद्वार रवाना !!

मोगा, 25 फरवरी (मुनीश जिन्दल) बम-बम भोले डाक कावंड़ संघ का जत्था भारत माता मंदिर से सोमवार की देर रात्रि, हरिद्वार से पावन गंगा जल लाने हेतु बम बम भोले के जयघोष जयकारों के बीच रवाना हुआ। सर्वप्रथम पंडित महेन्द्र नारायण झा की अगुवाई में समूह कांवड़ियों के जत्थे ने गणपति पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन, भगवान शिव का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक संपन्न किया। इस कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों के जत्थे में भारी उत्साह पाया गया। इस मौके पर कांवड़ संघ के विनीत कुमार वीनू, आनंद जैन, अमित मित्तल, रोहित शर्मा आदि कांवड़ संघ के समूह पदाधिकारी ने बताया कि 26 फरवरी को मनाए जा रहे शिवरात्रि पर्व को लेकर सिर्फ 36 घंटे में कांवडियों का जत्था पावन गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से हरि की पौड़ी से पावन गंगा जल भरकर कावड़ियों का जत्था मोगा में 26 फरवरी को सुबह भारत माता मंदिर, पुरानी दाना मंडी पहुंचेगा। उन्होंने शहर निवासियों को भारत माता मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव को गंगा जल अर्पित करने की अपील की। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

विजया एकादशी पर्व ! जालंधर कालोनी के श्याम मंदिर में बही आस्था की बहार !!

मोगा, 25 फरवरी (मुनीश जिन्दल) सोमवार की रात्रि विजया एकादशी पर स्थानीय जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुजारी योगेश शास्त्री के नेतृत्व में श्याम सेवा सोसायटी के चेयरमैन अजय गग र्न अपने परिवार सहित श्याम बाबा की पावन ज्योति में आहुतियां डाली। इस दौरान आमंत्रित भजन गायक सुखदेव सांवरा, श्याम सेवा सोसायटी की भजन गायिका संध्या गर्ग, वंश शर्मा, भगवान दास, पारुष कुमार, अमरजीत, राजीव उप्पल, आरती उप्पल, निहारिका, रोशन कुमार ने श्याम स्तुति व गणपति आराधना से श्याम संकीर्तन का आगाज किया। इस दौरान भजन गायकों ने ‘भर दे रे श्याम झोली भर दे, न बहलाओ बातों में…, लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे.., कीर्तन की है रात, बाबा आज ठाने आनो है.., तेरा सालासर दरबार मने अच्छा लागे से.. आदि भजनों का गायन करके आस्था की ब्यार बिखेरी। भजन संध्या के दौरान मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्याम बाबा की आरती करने आए हुए श्रद्धालुओं को लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया। भजन गायक, सुखदेव सांवरा को सम्मानित करते गणमान्य। (छाया: डैस्क) इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि सोसायटी द्वारा 4 मार्च से लेकर 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13 वां फाल्गुन  महोत्सव जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने को प्रेरित किया। इस मौके पर श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भारत भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव  सिंगला, संजीव कुमार टीटू, सुदामा पुरी, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, सुदामा पुरी, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, डा.राम गोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, पारुश गर्ग, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, विजय अरोड़ा, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा के अलावा भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

पंचमुखी धाम मंदिर मे संकीर्तन 25 फरवरी को : शिव टंडन !!

मोगा, 24 फरवरी (मुनीश जिन्दल) SHIV TANDON स्थानीय आरा रोड स्थित श्री पंचमुखी धाम मंदिर मे श्री हनुमान चालीसा पाठ, संकीर्तन व भंडारे का आयोजन 25 फरवरी, दिन मंगलवार को किया जाएगा। मंदिर के सेवादार शिव टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 फरवरी को शाम 7 बजे समूह सदस्यों द्वारा श्री पंचमुखी हनुमान जी महाराज के दरबार में नवग्रह पूजन करके ज्योति प्रज्ज्वलित की रस्म अदा की जाएगी। जिस उपरांत भजन गायको द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके भजनो का गुणगान किया जाएगा। संकीर्तन उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

श्याम महोत्सव की तैयारियां जोरों पर ! थाना प्रभारी को सौंपा निमंत्रण कार्ड !!

मोगा, 23 फरवरी (मुनीश जिन्दल) मोगा की जालंधर कालोनी में बने श्याम प्रभु खाटू वाले के मंदिर में, 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होने जा रहे श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव का निमंत्रण कार्ड, श्याम सेवा सोसायटी के सदस्यों द्वारा शहर में बांटने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिसके चलते गत दिवस श्याम सेवा सोसायटी के सदस्यों की ओर से थाना एन.आर.आई. की प्रभारी रमनदीप कौर, सहायक थानेदार शमशेर सिंह गिल व स्टाफ को ये निमंत्रण कार्ड सौंपा गया। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, कैशियर राम प्रकाश मंगला, सुदामा पुरी व कपिल कपूर आदि मैंबरों ने बताया कि 4 मार्च से 12 मार्च तक रोजाना सांय सात बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान भजन गायकों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों को समागम में पहुंचने की अपील की। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

श्याम सेवा सोसायटी ने शहर में बांटे, 13वें फाल्गुन महोत्सव के निमंत्रण कार्ड !!

मोगा, 22 फरवरी (मुनीश जिन्दल) श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किए जा रहे 13वें फाल्गुन महोत्सव के निमंत्रण कार्ड शहर में वितरित किए गए। शनिवार को सोसायटी के सदस्यों की और से ये कार्ड तुषार गोयल, आचार्य नंद लाल शर्मा, रोहित खुराना, साहिल गोयल, पुरुषोत्तम महावीर दल व अन्य गणमान्यों को भेंट किए गए। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्रमोहन सहगल, संजीव कुमार टीटू, राजेश सिंगला, भूपेश शर्मा, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, नरेश बोहत, राजेश शर्मा, जगदीश बत्तरा, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, रामपाल मेहंदी रत्ता, अशोक कालड़ा, राजेश राजू, रवि बांसल, किशोर पोपली, योगेश शर्मा, डा. राम गोपाल, रमनीश गर्ग, मिलन गर्ग, कपिल कपूर, राजीव उप्पल, कपिल खन्ना वंश शर्मा, वंश कुमार, प्रिंस गाबा, अनमोल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, रोशन कुमार, आरव अरोड़ा  आादि उपस्थित थे।  इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि सोसायटी द्वारा 4 मार्च से लेकर 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13वां फाल्गुन महोत्सव, जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

राजेन्द्रा एस्टेट में ‘एक शाम खाटू वाले प्रभु के नाम’ भजन संध्या आयोजित !!

मोगा, 17 फरवरी (मुनीश जिन्दल) स्थानीय राजेन्द्रा एस्टेट में ‘एक शाम खाटू वाले प्रभु के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुजारी योगेश शास्त्री के नेतृत्व में समाज सेवी गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा ने अपने परिवार सहित श्याम बाबा की पावन ज्योति में आहुतियां डाली गई। इस दौरान श्याम सेवा सोसायटी की भजन गायिका संध्या गर्ग, निहारिका, गायक आरव अरोड़ा, वंश शर्मा, भगवान दास, पारुष कुमार, अमरजीत, राजीव उप्पल, आरती उप्पल, रोशन कुमार, वंश कुमार ने श्याम स्तुति व गणपति आराधना से श्याम संकीर्तन का आगाज किया। इस दौरान भजन गायकों ने ‘कीर्तन की है रात, बाबा आज ठाने आनो है..’, ‘रंग बरसे श्याम दरबार पर रंग बरसे’ आदि भजनों का गायन करके आस्था की ब्यार बिखेरी। भजन संध्या के दौरान गगन अरोड़ा व अमन अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर, उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर श्याम बाबा की आरती के बाद श्रद्धालुओं को लंगर  का प्रसाद अटूट वितरित किया गया।  इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि श्याम सेवा सोसायटी द्वारा 4 मार्च से लेकर 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13 वां फाल्गुन महोत्सव जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस मौके पर श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भारत भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव सिंगला, संजीव कुमार टीटू, सुदामा पुरी, राजेश सिंगला, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, पारुश गर्ग, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा के अलावा भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

मानवता की सेवा से बड़ी, कोई सेवा नहीं : विधायक डा. अमनदीप !!

मोगा 16 फरवरी (मुनीश जिन्दल) जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल की और से रविवार को श्याम बाबा की हवेली के बाहर कढ़ी चावल का भंडारा लगाया गया। भंडारे की शुरुआत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, देवकरण मितल, प्रवीण गोयल, प्रो. सुरेश बांसल द्वारा सर्व कल्याण की प्रार्थना करके की गई। राहगीरो को भंडारे का प्रसाद वितरीत करते हुए विधायक डा. अमनदीप व समाजसेवी देवकरण मित्तल ने कहा कि मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर मंडल के युवा सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्य करके शहर में एक अलग पहचान बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यो से, जहां जरूरतमंदों को भोजन मिलता है। ऐसे कार्य करने वालों पर परमात्मा की असीम कृपा बरसती है। मंडल के सेवादार दिनेश गर्ग, एडवोकेट जय गोयल, दीपक गर्ग, अश्विनी गुप्ता ने कहा कि मंडल द्वारा पिछले सात वर्षों से जहां श्रद्धालुओं को मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार, खाटू श्याम, श्री सालासर धाम आदि तीर्थ धामो के दर्शन करवाए जा रहे हैं, वहीं समय समय पर धार्मिक समागम करवाकर युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. सुरेश बांसल, प्रवीण गोयल, दिनेश गर्ग, नितिन जैन, अश्विनी गुप्ता, अनुराग बांसल, नितिन गर्ग, राजन गोयल, मनोज जायसवाल, हरिओम मित्तल, एडवोकेट रजनीश, दीप अरोड़ा, जतिंदर पुरी, डा. हनी, राकेश मिढा, गीतांश कौड़ा सहित मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गोपाल गौशाला में, स्वामी शंकरापुरी की 90वीं बरसी का निमंत्रण कार्ड हुआ रिलीज !!

मोगा, 16 फरवरी (मुनीश जिन्दल) स्वामी शंकरा पुरी जी की 90वीं बरसी का कार्ड रविवार को स्थानीय गोपाल गौशाला में स्वामी कमल पुरी द्वारा जारी किया गया। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को सांय साढ़े तीन बजे झंडा पूजन होगा तथा 4 बजे ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा की जाएगी। जिसके पश्चात सांय चार से साढ़े सात बजे तक संकीर्तन एवं  प्रवचन होगा। 21 फरवरी को पुनः संकीर्तन होगा। 22 फरवरी को, सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक, महापुरुषों के प्रवचन व समारोह उपरांत भंडारे का प्रसाद अटूट वितरित किया जाएगा। इस समागम में स्वामी आनंद चेतना सरस्वती हरिद्वार, वेद भारती, स्वामी अक्षरानंद जम्मू, स्वामी शिव चंदन अंबाला, स्वामी राम कृष्ण जी महाराज, स्वामी विद्या नंद हरिद्वार के अलावा राधिका जी गुरु मां तथा नीलम देवी  विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। स्वामी कमल पुरी ने शहर निवासियों को समागम में उपस्थित होने की अपील की। इस मौके पर स्वामी कमल पुरी, गौशाला के अध्यक्ष रविंदर गोयल, एस.के.बांसल, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, ओम  प्रकाश, रोहित सिंगला, कुलदीप वधवा, मनीष सिंगला, दीपक मित्तल, स्वामी किशन पुरी आदि मौजूद थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

जालंधर कालोनी के श्याम मंदिर में, 13वां फाल्गुन महोत्सव 4 से 12 मार्च तक : कमल शर्मा !!

मोगा, 15 फरवरी (मुनीश जिन्दल) श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में 13वां फाल्गुन महोत्सव, 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस बात की जानकारी संस्था के संस्थापक कमल शर्मा ने मीडिया से साझा की। जिसके चलते संस्था के औहदेदारों द्वारा, शनिवार को विधानसभा हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को एक निमंत्रण कार्ड भी भेंट किया गया। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा के इलावा कैशियर राम प्रकाश मंगला, भूपेश शर्मा, कपिल कपूर, भावाधस अध्यक्ष नरेश बोहत आदि सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने मंदिर में शुरू होने वाले फाल्गुन महोत्सव में अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया तथा जल्द ही मंदिर को जाने वाली गली को बनवाने का भरोसा दिसा। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा ने बताया कि 13 वां फाल्गुन महोत्सव 4 से 12 मार्च तक जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!