अब सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों को देंगे मात : विधायक अमनदीप अरोड़ा
मोगा, 10 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, प्रिंसिपल राकेश गर्ग, सीनियर लैक्चरार तेजवंत सिंह संधू व स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर विधायक डॉ. अमनदीप का स्कूल स्टाफ, प्रिंसिपल व विद्यार्थियों द्वारा फूलों के बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखा गया है तथा अब हमारे सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों को मात डालेंगे। विधायक अमनदीप, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के विद्यार्थियों की प्रदर्शनी देखते हुए। (अशोक मौर्या) वहीं शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति पंजाब सरकार की ओर से इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच के तहत पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मोगा जिले के तीन स्कूलों सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट का नोटीफिकेशन जारी किया गया था। जिसके तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी तथा आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैब तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा मोगा जिले के कई स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सरकारी स्कूलों को ग्रांट जारी करके उनके कार्य की शुरुआत करवाने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
