
मोगा, 18 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
मोगा के मेहमे वाला रोड पर खुले नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा तक, कुल 251 बच्चों की एडमिशन हो गई हैं। ये जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल नीना सिंह ने मीडिया कर्मियों से साझा की। इस मौके पर स्थानीय गिल रोड पर, युवराज इन्क्लेव में खुले स्कूल के दफ्तर में, एक साधारण, लेकिन प्रभावशाली कार्यकर्म आयोजित किया गया। जिसमें केक काटने की रस्म गोल्ड कोस्ट क्लब व स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता, स्कूल के ए.जी.एम नवीन ठाकुर, ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित, प्रिंसिपल नीना सिंह ने निभाई। जबकि इस मौके पर स्कूल स्टाफ राम मनोहर, दलजीत, अमनदीप कौर, महिमा चौधरी, मनदीप कौर, वेरोनिका, लवप्रीत कौर, भूमिका आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अनुज गुप्ता, ए.जी.एम नवीन ठाकुर, ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित व प्रिंसिपल नीना सिंह ने बताया कि स्कूल में एडमिशन को लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। तथा फिलहाल तक 251 अभिभावकों ने अपने बच्चों का ऐडमिशन करवाया है। अनुज गुप्ता ने बताया कि जल्द ही 2025-26 के लिए पंजीकरण बंद कर दिया जायेगा। जिसके चलते, उन्होंने अभिभावकों को जल्द से जल्द अपनी दाखिला कार्यवाई पूरा करने को कहा है। अनुज ने कहा कि, चूंकि नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, भारत के सबसे बड़े संगठनों में से एक है तथा भारत के 23 राज्यों में, 800 से अधिक शाखाएं चला रहे हैं। और नारायण ई-टेक्नो स्कूल, CBSE बोर्ड के सभी मानदंडों का पालन करता है। इसलिए स्कूल के गिल रोड स्तिथ कार्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने वाले अभिभावकों का तांता लगा रहता है। उन्होंने अभिभावकों से जल्द विभिन ‘फॉरमैलिटीज’ पूरी कर अपने बच्चे की सीट पक्की करने को कहा है।

अनुज ने बताया कि स्कूल में सर्वोत्तम शिक्षा के साथ साथ, खेल, नृत्य, संगीत आदि अन्य विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों पर ख़ास ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही स्कूल पूरी तरह से हाईटेक सुविधाओं से लैस है, जिनमें एल.ई.डी पैनल (स्मार्ट क्लासिस), आवाज सक्षम कैमरे, सुरक्षा और अन्य बहुत आधुनिक सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का निर्माण कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। स्कूल का मुख्य उद्देश्य, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, नए सैशन के शुभारंभ पर स्कूल में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।