logo

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर ने छात्रों को दिया, परीक्षाओं में उच्च अंक लाने का मंत्र !!

ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर ने छात्रों को दिया, परीक्षाओं में उच्च अंक लाने का मंत्र !!

मोगा, 3 मई (मुनीश जिन्दल)

राज्य की प्रमुख शिक्षण संस्था ISF कालेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डा. जी.डी.गुप्ता ने हास्टल में रह रहे छात्रों की काउंसलिंग की। डा. गुप्ता ने छात्रों को परीक्षाओं में उच्च अंक लाने का मंत्र दिया, जिसके तहत उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से अध्ययन करने के इलावा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हलका व्यायाम व कम से कम 10 से 15 मिनट का मेडिटेशन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को बताया कि प्रायः सवाल का जवाब आने के बावजूद भी, छात्र ठीक से नहीं लिख पाते हैं। उसका मुख्य कारण है कि तकनीकी युग में हाथ से लिखने की आदत का छूटना। जिससे हैंडराइटिंग के साथ साथ स्पीड से लिखने में छात्रों को परेशानी होती है। इसके लिए अध्ययन के दौरान लेखन कार्य अवश्य करना चाहिए। समय परिवर्तन हो रहा है। अतः जब भी बाहर निकलें, तो पूरे वस्त्र धारण करने चाहिए, ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल सके। साथ ही शरीर को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। फसल कट रही है, उसको ध्यान में रखते हुए डस्ट पार्टिकल से बचना चाहिए व आवश्यकतानुसार मास्क, ऐनकों का उपयोग करें। सबसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी सॉफ्ट मीडिया जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप पर प्रसारित होने वाले बे बुनियादी विचारों, फोटोग्राफी, तर्कहीन संवाद एवं सामाजिक बुराइयों से ओत प्रेत विचारों, भाव एवं उनके उपदेश को समझने हेतु कोई भी प्रक्रिया ना दी जाए, तो जीवन के लिए उपयोगी साबित होता है। साथ ही मानसिक तनाव से दूर रहा जा सकता है। इस मौके पर डा. संत कुमार वर्मा, डा. खड्ग राज, हास्टल वार्डन विशाल कुमार एवं सभी छात्र उपस्थित थे। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की वार्ता, जीवन के लिए उपयोगी एवं प्रोफेशन के लिए महत्वपूर्ण होती है, जिससे न केवल छात्र मोटीवेट होते हैं, बल्कि वास्तविक जीवन को समझने में सक्षम बनते हैं। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!