
मोगा 29 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आइए, पहले आप जरा इस दिल दहला देने वाली वायरल वीडियो पर एक नजर डाल लें :
1ST PART OF VIRAL VIDEO
2ND PART OF VIRAL VIDEO

लड़की नाबालिग है। इसलिए हम आपको इस लड़की का चेहरा व इसका नाम उजागर नहीं कर रहे हैं। मामला पंजाब के जिला मोगा के कस्बा कोट-ईसे-खां से संबंधित है। जहां एक गैर सरकारी संस्था के कुछ कार्यकर्ताओं को सड़क पर नशे में धुत्त एक लड़की मिलती है। जिसके बाद आप ने सुना कि लड़की बताती है कि उसने मैडिकल नशा किया हुआ है। इसके बाद संस्था के लोग निरंतर लड़की से बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन नशे में धुत्त उक्त लड़की कुछ भी बता पाने में असमर्थ ही रहती है। लेकिन दोस्तों इस वीडियो को देखकर आप ये जरूर समझ गए होंगे कि पंजाब के नौजवान ही नहीं, अपितु नाबालिग लड़कियां भी मैडिकल नशे की गिरफ्त में आ चुकी हैं। और आसानी से मिलता ये मैडिकल नशा, पुलिस प्रशासन सहित सरकारी दावों पर अनेक सवालिया निशान खड़े कर रहा है। नशों के संबंध में सरकारी दावों की पोल खोलती, वीडियो आपके सामने हैं। इसके बाद संस्था के लोगों द्वारा जहां इस वीडियो को वायरल किया जाता है, वहीं उनके एक सदस्य द्वारा अपना खुद का भी एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया।
इसी दौरान इलाके के कुछ व्यक्तियों ने बताया कि ये लड़की हर रोज नशे में धुत्त ही आती है।

वीडियो वायरल होने के बाद, जिला पुलिस का हरकत में आना लाजमी था। जिसके चलते बुधवार को थाना कोट-इसे-खां की प्रभारी SI सुनीता रानी ने अपना एक वीडियो, मीडिया कर्मियों को जारी कर, इस लड़की संबंधी पुष्टि की।