मोगा, 2 दिसंबर (अशोक मौर्य) :
मोगा नगर निगम के अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 के पुलों के साथ लगती खस्ता हालत सर्विस रोड की समस्या से राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के प्रयासों से नैशनल हाइवे के पुलों के साथ लगती सर्विस रोड आखिरकार सोमवार को बनना शुरू हो गई। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि उनकी ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नैशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया, लुधियाना को पत्र द्वारा अवगत करवाया गया था कि नगर निगम मोगा की सीमा अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड व फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नेशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ जो सर्विस रोड है, की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ता है तथा जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस कारण यहां अनेकों बार हादसे हो भी चुके हैं व अगर समय रहते इसे दरुस्त न किया गया, तो भविष्य में भी अनेक सड़क हादसे होंगे। जिसके चलते किसी भी समय एक्सीडेंट के कारण बड़ा जानी व माली नुकसान हो सकता है। इसके अलावा सर्दियों का मौसम होने कारण आगामी धुंधों वाले दिनों में इन गड्ढों वाली सर्विस रोड पर खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर जो स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट आपके विभाग द्वारा लगाए गए हैं, वह काफी देर से बंद पड़े है। इसलिए पत्र द्वारा अपील की गई थी कि तुरंत ही नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नैशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ दोनों तरफ जो सर्विस रोड है, पर पड़े गड्ढों को पहल के आधार पर भरा जाए तथा इस सड़क को ठीक किया जाए तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट प्वाइंट, हाई मास्ट व बलिंकर को पहल के आधार पर ठीक करवाया जाए। विधायक डॉ. अमनदीप ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हरकत में आते हुए आज मोगा के कोटकपूरा बाईपास पर नैशनल हाईवे के साथ लगते लिंक रोड को बनाना व गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि नैशनल हाईवे एन.एच-9 के साथ लगती सर्विस रोड की सड़कों में किसी प्रकार की घपलेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार व उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को करवाकर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाना है।