logo

मोगा का इकलौता ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी ! जाने पूरा मामला !!

मोगा का इकलौता ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाने वाले ठेकेदार को नोटिस जारी ! जाने पूरा मामला !!

मोगा 9 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

मोगा के गीता भवन चौक में आपको आगामी दो से तीन महीने में लाखों रुपए की लागत से बनने वाला सेल्फी प्वाइंट बनकर तैयार मिल सकता है। लेकिन, फिलहाल की स्थिति ये है कि, मोगा शहर के इस इकलौते सेल्फी प्वाइंट को बनाने वाले ठेकेदार को नगर निगम द्वारा एक नोटिस थमाया गया है। नगर निगम द्वारा, उक्त ठेकेदार को, यह नोटिस क्यों दिया गया है ? सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ नगर निगम द्वारा आम लोगों की सहूलियत व शहर के सौंदर्यीकरण के लिए क्या क्या बनाया जा रहा है ? इस संबंधी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम ने विधानसभा हलका मोगा की विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा से ख़ास व एक्सक्लूसिव बात की। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम मेयर बलजीत सिंह चन्नी व पार्टी के जिला सचिव प्यारा सिंह बधनी सहित आप के अन्य अनेक ओहदेदार व कार्यकर्ता मौजूद थे।

DR. AMANDEEP KAUR ARORA (MLA, MOGA)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!