logo

अग्रवाल सभा ने, यातायात प्रबंधन हेतु, ट्रैफिक प्रभारी खेमचंद से की बैठक !!

अग्रवाल सभा ने, यातायात प्रबंधन हेतु, ट्रैफिक प्रभारी खेमचंद से की बैठक !!

मोगा 11 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

शहर में दिन ब दिन बढ़ रही ट्रैफिक समस्या के निपटारे के लिए अग्रवाल सभा मोगा द्वारा ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी खेमचंद पराशर से विशेष मुलाकात की गई। अग्रवाल सभा के औहदेदारों द्वारा शहर की ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रभारी खेमचंद पराशर की जहां प्रशंसा की गई, वहीं मेन बाजार, गांधी रोड, अकालसर चौंक सहित अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात संबंधी, आम लोगों को पेश आ रही समस्याओं पर गहनता के साथ विचार विमर्श भी  किया गया। इस अवसर पर खेमचंद पराशर ने बताया कि उनके पास यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सिर्फ 28 कर्मचारी हैं। जिसके चलते, शहर में बढ़ते हुए वाहनों की संख्या, रेलगाड़ी के आने के समय और स्कूल में छुट्टी के समय, लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे निपटने के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त दुकानदारों और व्यापारियों द्वारा भी अपना समान दुकान से बाहर लगाया जाता है। जिससे यातायात प्रबंधन में समस्याएं आ रही हैं।

इसके अलावा शहर में आसपास के क्षेत्र से आने वाले बड़े वाहनों को भी लोग पार्किंग स्थान पर खड़ा करने की बजाय सड़क पर खड़ा कर देते हैं। जिससे ट्रैफिक प्रबंधन की समस्या में भारी बढ़ौतरी हो जाती है। इस अवसर पर सभा के सदस्यों, नवीन सिंगला, रिशु अग्रवाल और पार्षद भरत गुप्ता ने अग्रवाल सभा द्वारा मोगा द्वारा विभिन्न चेक पोस्टों और यातायात प्रबंधन के लिए बने स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने व समय समय पर उनके वॉलिंटियरों द्वारा यातायात प्रबंधन में पुलिस प्रशासन की मदद करने की पेशकश। इसके इलावा उन्होंने शहर के दुकानदार भाइयों और व्यापारियों से भी यातायात प्रबंधन में हर संभव मदद करने की अपील की। 

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के चेयरमैन नवीन सिंगला के दफ्तर पहुंचने पर अग्रवाल सभा के पदाधिकारीयों द्वारा खेमचंद पराशर का जहां गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया, वहीं ट्रैफिक इंचार्ज खेमचंद को उनकी बढ़िया सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज खेमचंद पराशर द्वारा भी अग्रवाल सभा द्वारा किए जा रहे विभिन्न समाजसेवी कार्यो के लिए अग्रवाल सभा की समूची टीम का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर नवीन सिंगला चेयरमैन, रिशु अग्रवाल जिला अध्यक्ष युवा अग्रवाल सभा, पार्षद भरत गुप्ता, सुमित पुजाना, बनवारी लाल ढींगरा, सुरिंदर कुमार डब्बू, डिम्पल खुराना, ऋतिक गोयल, हर्ष गोयल आदि उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!