
मोगा 27 फरवरी, (मुनीश जिन्दल)
’28 फरवरी को जिला बार एसोसिएशन मोगा की नई बनने वाली कमेटी के लिए, इस बार कुल 515 मतदाता, अपने वोट का इस्तेमाल, बैलट पेपर के माध्यम से करेंगे। जिनमें से 7 मतदाताओं ने वीरवार को अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है’। यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन चुनावों के रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से एक खास बातचीत के दौरान दी। इस मौके पर उनके साथ सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट चमकौर सिंह बराड़ व एडवोकेट मनविंदर सिंह सग्गू भी मौजूद थे। एडवोकेट जगदेव सिंह गिल ने बताया कि इन चुनावों में कुछ वकीलों की व्यवस्तता व आपातकाल को देखते हुए, यह मतदान प्रक्रिया वीरवार, 27 फरवरी से शुरू करवा दी गई है। जिसके तहत 27 फरवरी को 12:30 से 13:30, मात्र एक घंटे के लिए मतदान प्रक्रिया खोली गई है। लेकिन मतदान प्रक्रिया शुरू करवाने से पूर्व, विभिन्न पदों के सभी उम्मीदवारों को मतदान पेटियां दिखाकर, उनके हाजरी में उन्हें सील किया गया। ताकि चुनाव पूर्णतया पारदर्शी तरीके से हो सकें।

मतदान पेटियों का निरीक्षण करते, विभिन्न पद्दों के प्रत्याशी। (छाया: डैस्क)

इन चुनावों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट चमकौर सिंह बराड़ व एडवोकेट मनविंदर सिंह सग्गू ने बताया कि अब मतदान प्रक्रिया 28 फरवरी को सुबह 10:00 बजे शुरू होकर, दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान चुनाव नतीजों से पहले बार काउंसिल में किसी प्रकार की पार्टी करने पर रोक लगाई गई है। इसके इलावा उन्होंने बताया कि, बार कौंसिल के इन कुल 515 मतदाताओं में 30% के करीब महिलाओं के इलावा 50 के लगभग नए वकील अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान, बार रूम में केवल मतदाता ही प्रवेश कर सकेंगे।

चुनावों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट मनविंदर सिंह सग्गू ने बताया कि 3 बजे, मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही, वोटों की गिनती का काम प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिसमें चुनाव रिटर्निंग अधिकारियों सहित विभिन्न पद्दों के सभी प्रत्याशी काउंटिंग टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन मतदान व गिनती प्रक्रिया के दौरान, मीडिया कर्मी बार रूम में आकर, एक दूरी से कवरेज कर सकेंगे। सहायक RO एड्वोकेट सग्गू ने बताया कि इन चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए, जिला पुलिस प्रमुख को यहां पुलिस कर्मचारी तैनात करने को कहा गया है।

