मोगा, 8 दिसंबर (अशोक मौर्य) :
नैशनल प्लस पोलियो अभियान के तहत 8 से 10 दिसंबर तक शुरू हुई मुहिम जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के जिला मगा के बच्चों को बूंदे पिलाई जानी है, की शुरूआत विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़़ा ने करवाई। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, एस.एम.ओ. डा. गगनदीप सिंह मौजूद थे। इस मौके पर डा. गगनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि जिले में पोलियो बूंदे पिलाई जा रही है। सेहत विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पोलियो बूंदों से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियो मुहिम के तहत जिले में आज 395 बूथों पर बच्चो को पोलियो बूंदे पिलाई गई। 9 व 10 दिसंबर को सेहत विभाग की 588 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी। इस काम को सफलता पूर्वक करने के लिए ए.एन.एम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सेहत वालंटियर सहयोग कर रहे हैं। जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक सिंगला ने कहा कि इस पलियो मुहिम के दौरान जिले के विभिन्न ब्लाकों व शहरी क्षेत्र में टीमों को जागरूक किया गया है, ताकि हर बच्चे तक पोलियो रहित बूंदे पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जनतक स्थानों पर 16 ट्रांजिस्ट टीमों व 21 मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो बूंदे पिलाई जाएंगी तथा दूर दराज के इलाकों में बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने के लिए मोबाईल टीमें गठित की गई है। उन्होंने कहा कि इस मकसद के लिए 79 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों व समाज सेवी संस्थाओं को इस मुहिम दौरान अपना सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर हरजीत सिंह, सोशल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष ओम प्रकाश, वीशू नै्ले, अमृत शर्मा कोआडीनेटर आदि मौजूद थे।