
मोगा 28 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
आखिरकार शुक्रवार शाम, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हो गए। चुनाव नतीजों के अनुसार एडवोकेट सुखविंदर सिंह सिद्धू प्रधान, एडवोकेट परमिंदर सिंह उप प्रधान, जबकि एडवोकेट राजीव कुमार महासचिव चुने गए हैं।

चुनावों के रिटर्निंग अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल, सहायक रिटर्निग अधिकारी चमकौर सिंह बराड़ व एडवोकेट मनविंदर सिंह सग्गू ने बताया कि इन चुनाव में 515 में से कुल 490 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जिसमें से तीन वोट रद्द करने पड़े। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए तीन दावेदार थे। जिसमें एडवोकेट हरदीप सिंह सेतिया को 48, एडवोकेट हरदीप सिंह लोधी को 182, जबकि विजेता एडवोकेट सुखविंदर सिंह सिद्धू को 257 वोट पड़े।

महासचिव पद्द के लिए भी दो दावेदार थे। जिनमें एडवोकेट श्यामलाल को 181 वोट, जबकि विजेता एडवोकेट राजीव कुमार को 306 वोट पड़े। इसी प्रकार उप प्रधान पद्द के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें एडवोकेट ओंकार सिंह को 97, जबकि विजेता एडवोकेट परमिंदर सिंह को 390 वोट पड़े।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट जगदेव सिंह गिल्ल ने इन चुनावों को शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए जिला बार एसोसिएशन के सभी वकीलों का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जिला बार एसोसिएशन की नई टीम, बार की बेहतरी के लिए अपना काम करेगी।