
मोगा 4 मार्च (मुनीश जिन्दल)
‘विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्कूल की समूची मैनेजमेंट विद्यार्थियों की बेहतरीन के लिए वचनबद्ध है’। इन शब्दों का प्रगटावा स्कूल मैनेजमेंट के सचिव SM शर्मा व सदस्य नरिन्दर सूद ने स्कूल के मैनेजमेंट कार्यालय में मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब (रजि.) के प्रधान सुदर्शन शर्मा के सख्त निर्देश हैं कि किसी भी संस्था में, विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश ना आए। लेकिन मैनेजमेंट के ध्यान में आया था कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ विद्यार्थियों को अपने बोर्ड परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है। और पुरानी मैनेजमेंट के समय में कुछ अभिभावक, अपने स्तर पर वाहन का इंतजाम कर प्रति पेपर के हिसाब से गाड़ी वाले को कुछ रकम अदा करते थे। लेकिन अब नई मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि जिन बच्चों को बोर्ड परीक्षा केंद्र पहुंचने में दिक्कत आ रही है, स्कूल मैनेजमेंट अपने स्तर पर, अपने खर्चे पर, विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा केन्द्र तक भेजेगा। मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर सचिव SM शर्मा, प्रवीण शर्मा, अशोक बांसल, रविन्दर गोयल (C.A.), अनिल गोयल, जतिन्दर गोयल, आयुष अरोड़ा, गौरव गर्ग व नरिन्दर सूद सहित स्कूल प्रिंसिपल मैडम सोनिया भी मौजूद थी।
प्रिंसिपल सोनिया ने, छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।