
मोगा 5 मार्च (मुनीश जिन्दल)
तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संयुक्त उप रजिस्ट्रार के अड़ियल रवैया पर मान सरकार भी अड़ियल हो गई है। जिसके चलते बुधवार को राज्य सरकार के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी कर पंजाब में कुल 235 तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संयुक्त उप रजिस्ट्रार ट्रांसफर किए हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्तीय वाणिज्यिक राजस्व, आईएएस अनुराग वर्मा की और से हस्ताक्षरित दो विभिन्न पत्रों के अनुसार, ट्रांसफर होने वाले कुल 235 अधिकारियों में 58 तहसीलदार व 177 नायब तहसीलदार और संयुक्त उप रजिस्ट्रार शामिल हैं। जिनकी कि सूची इस प्रकार है :





NAYAB TEHSILDAR & Jt. SUB REGISTRARS

