
मोगा 5 मार्च (मुनीश जिन्दल)
राज्य के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व संयुक्त उप रजिस्ट्रार को एक जुटता दिखाना उस समय महंगा पड़ गया, जब राज्य सरकार के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी कर, पंजाब के कुल 15 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया। इनमें 5 अधिकारी जिला मोगा से संबंधित हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सह वित्तीय वाणिज्यिक राजस्व, आईएएस अनुराग वर्मा की और से हस्ताक्षरित पत्र में इसका खुलासा किया गया है।जिनकी कि सूची इस प्रकार है:


साथियों आपने जो सूची ऊपर देखी है, वह 14 तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निलंबित करने की है। लेकिन उसके पश्चात विभाग द्वारा एक अन्य पत्र जारी किया जाता है, जिसमें जिला तरनतारन के पट्टी के तहसीलदार लछमन सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। जिसकी विभागीय विवरण, इस प्रकार है।
