
मोगा 10 मार्च (मुनीश जिन्दल)
पंजाब सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग की ओर से 10 मार्च, सोमवार को जारी एक पत्र के अनुसार जिला मोगा को नया सिवल सर्जन मिल गया है। लुधियाना के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार महिंद्रा का तबादला, बतौर सिविल सर्जन मोगा किया गया है। राज्य सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग के प्रमुख सचिव, आईएएस कुमार राहुल के हवाले से जारी पत्र के मुताबिक मोगा की सिविल सर्जन डॉ रमनदीप आहलुवालिया का तबादला, बतौर सिवल सर्जन लुधियाना कर दिया गया है।


अगर हम मोगा के नए सिविल सर्जन डा. प्रदीप महिंद्रा का जिला मोगा से, उनके रिश्ते की बात करें, तो उनका रिश्ता जिला मोगा से काफी पुराना है। क्योंकि दिसंबर 1993 में सर्वप्रथम उन्होंने जिला मोगा (जोकि उस समय जिला फरीदकोट का एक हिस्सा हुआ करता था) के गांव रनिया (जो कि उस वक्त पत्तो हीरा सिंह के अंतर्गत आता था) में बतौर मेडिकल अफसर ज्वाइन किया था। जिसके बाद उनका तबादला जिला लुधियाना में हो गया था। वर्ष 1997 में तत्कालीन सरकारी पॉलिसी के अनुसार, उन्होंने मैडिकल कॉलेज अमृतसर से ENT की पोस्ट ग्रेजुएशन की। इसके पश्चात कुछ समय, जिला लुधियाना के बाहरी इलाकों में रहने के बाद वर्ष 2002 से 2017 तक वे लुधियाना के सरकारी अस्पताल में ही कार्यरत रहे। इसके पश्चात वर्ष 2017 में ESI लुधियाना में उनकी पद्दोन्ती (प्रमोशन) बतौर सीनियर मेडिकल अधिकारी हो गई। जिसके बाद वे जिला लुधियाना के जगराओं में दो से ढाई साल तक सीनियर मेडिकल अधिकारी रहे। उसके बाद वे रायकोट में भी SMO के पद पर तैनात रहे। 2024 का साल उनके लिए अच्छा रहा। इसमें उनका प्रमोशन हुआ व 16 मार्च 2024 को उन्होंने पहली बार, बतौर सिविल सर्जन मलेरकोटला ज्वाइन किया। इसके बाद 16 अगस्त 2024 को उन्होंने लुधियाना के सिविल सर्जन का चार्ज सम्भाला। और इसके बाद आज, यानी कि 10 मार्च 2025 को उनका तबादला बतौर सिविल सर्जन मोगा हुआ है। व अब डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा, 11 मार्च, मंगलवार को बतौर जिला मोगा के सिविल सर्जन ज्वाइन करेंगे।

