समागम में बी.पी.एल. परिवार की एक बच्ची को स्कॉलरशिप सौंपते विधायक अमनदीप अरोड़ा (अशोक मौर्य)
मोगा, 12 दिसंबर (अशोक मौर्य) :
श्रीराम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से चलाए गए श्री राम सेवा संकल्प अभियान के तहत स्थानीय चिंतपूर्णी धर्मशाला में एक समागम का आयोजन किया गया। जिसमें 400 के करीब बी.पी.एल. परिवारों के बच्चों को चार हजार रुपए वार्षिक स्कालरशिप वितरित की गई। इस समागम में विधायक डा. अमनदीप कौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। जिनका जोनल हैड सिकंदर सिंह सेखों, रिजनल बिजनेस हेड सरदारी लाल, मोगा ब्रांच हेड जगमीत सिंह मान ने फूलों के बुके देकर स्वागत किया। इस समागम में आप के एस.सी.विंग के नेता प्यारा सिंह, कंपनी के मोगा कलेक्शन हेड हरी कृष्ण गुंबर, सुरिंदर शर्मा ब्रांच मैनेजर, बाघापुराना ब्रांच हेड नीरज अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर जोनल कलेक्शन हैड सिकंदर सिंह सेखो, रिजनल बिजनेस हेड सरदारी लाल, मोगा ब्रांच हेड जगमीत सिंह मान तथा सुरिंदर शर्मा ब्रांच मैनेजर ने कंपनी की ओर से समाज सेवा में किए जा रहे प्रकल्पों के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं कंपनी द्वारा लोगों को मुहैया करवाई जाने वाली स्कीमों बारे भी विस्तार से अवगत करवाया गया। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा ऐसे सेवा के प्रकल्पों को निरंतर जारी रखने को प्रेरित किया। समागम के अंत में कंपनी की ओर से आए मुख्यतिथियों को स्मृति चिन्ह, दोशाला देकर सम्मानित किया गया।