
मोगा, 13 मार्च (मुनीश जिन्दल)
राज्य में नशों के खिलाफ, पंजाब सरकार व पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान की मोगा जिले के अनेक पार्षद, जिनमें पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद जसविंद सिंह काका, पार्षद तीर्थ राम, पार्षद जग्गू, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती शामिल हैं, ने सराहना की। पार्षदों ने कहा कि मोगा में भी हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के दिशा निर्देशों पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोजाना नशे के खिलाफ मुहिम जारी है। जिसके तहत मोगा पुलिस को भी नशा तस्करी में बड़ी सफलता मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उन्हें नशा बेचने की सूचना मिलती है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। उन्होंने विशवास दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशा छोडऩे वाले युवकों को भी नशा छुड़ाओ केन्द्रों में भर्ती करके उनकी कौसलिंग की जा रही है, ताकि वह आगे नशा छोडक़र अपना रोजगार कर सकें।