मोगा, 13 दिसंबर (अशोक मौर्या)
मोगा हलके के गांव साफूवाला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रीबन काटकर व खिलाडिय़ों से जान पहचान करके किया। इस मौके पर सरपंच जगजीत सिंह, गांव सोसन के सरपंच गुरवंत सिंह, डा. लखवीर सिंह, केवल सिंह, सुखजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हर्शप्रीत सिंह, चंद सिंह उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के दौरान विधायक डा. अमनदीप ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि नौजवानों का खेलों की ओर रुझान देखकर बड़ी खुशी होती है। उन्होंने नौजवानों को खेलों में हिस्सा लेने को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से हमारा शरीर तंदरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा भी खेलों में हिस्सा लेने के लिए नौजवानों की समय-समय पर खेल वतन पंजाब की खेलों का आयोजन जारी रहता है। इस टूर्नामेंट दौरान विभिन्न गांवों से क्रिकेट की टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर इस टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा विधायक को स्मृति चिन्ह, दोशाला व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।