logo

राज्य सरकार के 3 वर्ष ! न महिलाओं को मिले एक हजार, न ही पंजाब हुआ नशा मुक्त : सोनू अरोड़ा !!

राज्य सरकार के 3 वर्ष ! न महिलाओं को मिले एक हजार, न ही पंजाब हुआ नशा मुक्त : सोनू अरोड़ा !!

मोगा, 16 मार्च (मुनीश जिन्दल)

SONU ARORA

‘राज्य सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं। सत्ता में आने से पहले मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान व आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने, जो लोगों के साथ पंजाब मे वायदे किए थे, उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया गया है’। इन सगाबदों के प्रगटावा, गैर राजनीतिक संस्था, धर्म रक्षा सेवा मंच के अध्यक्ष सोनू अरोड़ा ने एक प्रैस वार्ता के दौरान प्रगट किए। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा कहा गया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार आती है, तो महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक महिलाओं को एक हजार तो क्या एक रुपया भी नहीं दिया गया। यही नहीं, पंजाब मे नशे से युवा अपनी जिंदगियां खो रहे है। लेकिन अभी भी नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। उन्होंने कहा कि बेशक अब पुलिस द्वारा नशे को खत्म करने के लिए सख्ती की जा रही है। लेकिन तीन साल तक सरकार ने नशे को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सोनू अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेशक नौकरियां देने के वायदे किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से, आम आदमी को डर व भय के माहौल में जिंदगी व्यतीत करनी पड़ रही है। चाहे दुकानदार हो या कोई और। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अकेले घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। 

कानून व्यवस्था दिन ब दिन खराब होती जा रही है। लूटपाट, चोरी, फिरौती, कत्ल, दिनदिहाड़े बिना किसी डर खौफ के आम ही देखने को मिल रहे हैं। लेकिन अभी भी अलग अलग विभागो में ठेके व आउटसोर्स पर काम कर रहे मुलाजिमों को रैगुलर नहीं किया गया है।  इसके रोष मे रोजाना मुलाजिमों को सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टालमटोल की नीति अपनाकर सत्ता मे तो आ गई है। लेकिन जिस तरह दिल्ली मे आम आदमी पार्टी का वोट बैंक गिरा है, वह दूर नहीं, जब राज्य में भी लोग आम आदमी पार्टी को चलता करेंगे। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम में नक्शे पास करवाने के अलावा माल विभाग में भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला है। अगर सरकार अपने वायदों को पूरा नहीं करती तो 2027 विधानसभा चुनाव में इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता किसान बॉर्डर पर बैठा संघर्ष कर रहा है। लेकिन राज्य सरकार किसानों की मांग को केंद्र सरकार तक नहीं पहुंचा रही। जिस कारण किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है। सोनू अरोड़ा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए ताकि वह विदेश जाने को मजबूर ना हों। यही नहीं, राज्य सरकार ने कहा था कि उनके सरकार बनते ही लोगों को बढिय़ा सेहत सुविधा दी जाएंगी। लेकिन सरकारी अस्पतालों मे ना तो डाक्टर हैं और न ही मरीजों को बढय़िा इलाज मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार अपने वायदों को पूरे करने में फेल साबित हो रही है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!