मोगा, 15 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) :
मोगा जिले के गांव निधावाला में समूह एन.आर.आई, ग्राम पंचायत व नगर निवासियों के सहयोग से बाबा रोडा दास जी व बाबा रौला दास जी की याद में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रीबन काट कर किया। जिसके उपरांत उन्होंने खिलाडिय़ों से जान पहचान कर कबड्डी टूर्नामेंट शुरू करवाया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में विधायक डा. अमनदीप कौर ने खिलाडिय़ों को कोई भी खेल खेलते समय खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने खिलाडियों सहित वहां उपस्थिति से नशों जैसी कुरीतियों से कोसों दूर रहने की अपील की। उन्होंने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते टूर्नामेंट कमेटी व ग्राम पंचायत को कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करके नौजवान पीढ़ी को खेलों की तरफ जोडऩे व उत्साहित करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत व टूर्नामेंट कमेटी द्वारा विधायक डा. अमनदीप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की टीमों ने भाग लेकर कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एन.आर.आई, ग्राम पंचायत निधावाला के अलावा नगर निवासी तथा आम आदमी पार्टी के वालंटियर उपस्थित थे।