
मोगा, 20 मार्च (मुनीश जिन्दल)
मार्केट कमेटी दफ्तर मोगा में मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे के सहयोग से थ्रैशर हादसों का शिकार हुए 9 परिवारों को सहायता राशि के चैक हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा भेंट किए गए। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, आम आदमी पार्टी के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला, आप के जिला सचिव प्यारा सिंह बधनी, आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर जैन, महासचिव राहुल गर्ग, पार्षद के पति जगदीप सिंह जग्गू, पूर्व पार्षद गुरमिंदरजीत सिंह बबलू, नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्य जगदीश शर्मा के अलावा मार्केट कमेटी के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद व आम आदमी पार्टी के वालंटियर मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप व मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे ने कहा कि कृषि के कार्य के दौरान अगर किसी किसान अथवा मजदूर को हादसों के चलते, ये आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि कृषि में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान करने की कोशिशें जारी है। हादसों के कारण पीडि़तों को वित्तीय मदद दे कर, उन्हें पैरों पर खड़ा करने की पहल की जा रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का उनके दफ्तर पहुंचने के लिए, विशेष तौर पर उनका धन्यवाद किया।