logo

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन ने, भगवती जागरण के लिए, 4 अक्टूबर 2025 की तिथि की निर्धारित !!

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन ने, भगवती जागरण के लिए, 4 अक्टूबर 2025 की तिथि की निर्धारित !!

मोगा 21 मार्च (मुनीश जिन्दल)

राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन (128) मोगा के 29वें जागरण के उपलक्ष्य में स्थानीय जैसवाल होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता, संस्था के मुख्य संरक्षक राजकमल कपूर एवं अध्यक्ष नवीन सिंगला ने की। बैठक में महामाई के पावन जागरण की तिथि 4 अक्टूबर 2025 तय की गई। यह भव्य जागरण पुरानी दाना मंडी, भारत माता मंदिर के पास, आयोजित किया जाएगा। मां की पावन ज्योत, मां ज्वाला जी से लाई जाएगी और माँ का दरबार अत्यंत भव्य रूप में सजाया जाएगा। पूरे शहर को रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। महामाई की स्तुति के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अपनी हाजिरी लगाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए माँ का भव्य लंगर पूरी रात चलेगा। बैठक में ये बात भी दोहराई गई कि एसोसिएशन सदैव नेक कार्यों के लिए तत्पर रही है, और आगे भी समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। जिसके चलते संस्था ने गरीब परिवारों के लिए 200 राशन किट वितरित करने के साथ साथ दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल प्रदान करने का फैसला लिया। इस बैठक में संस्था के संरक्षक राजकमल कपूर, राम मित्तल, प्रवीन गर्ग, अध्यक्ष नवीन सिंगला, चेयरमैन बलदेव राज बिल्ला, उपाध्यक्ष: राकेश जैसवाल, अशोक अरोड़ा, सचिव सुरिंदर डब्बू, कोषाध्यक्ष संदीप जिन्दल, अमित सिंगला, ऑडिटर विकास बांसल, सोशल मीडिया प्रभारी कार्तिकेय, कानूनी सलाहकार नवीन गोयल, उपाध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल, विवेश गोयल, ऋषु अग्रवाल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुमित पुजाना, नानक चोपड़ा, रमन कौशल, संजीव शर्मा, बनवारी लाल ढींगरा, हर्ष गोयल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। एसोसिएशन ने मां के भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य जागरण में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महामाई जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और सेवा कार्यों में सहयोग दें। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!