logo

तोता ‘मिट्ठू’ लाओ, ₹ 10000 नगद ले जाओ ! लापता मिटठु की सरगर्मी से तालाश जारी !!

तोता ‘मिट्ठू’ लाओ, ₹ 10000 नगद ले जाओ ! लापता मिटठु की सरगर्मी से तालाश जारी !!

मोगा 25 मार्च (मुनीश जिन्दल)

आइए, पहले आप जरा एक नजर, इस वीडियो पर डाल लें। 

इंसान का पशु पक्षियों से अजीब रिश्ता है। अनेकों बार इंसान अपने शौक या तरस के आधार पर अपने घर में किसी पालतू जानवर या पक्षी को ले आता है। लेकिन उसे पता ही नहीं चलता कि कब वह पालतू जानवर या पक्षी, उसके घर का एक सदस्य बन जाता है और देखते ही देखते वह संबंधित व्यक्ति और वह पालतू जानवर या पक्षी, एक दूसरे की जान बन जाते हैं। ऐसे ही एक मामले से आज हम आपको अवगत करवा रहे हैं, जहां एक परिवार ढाई वर्ष पूर्व, एक दो वर्षीय तोते, ‘मिटठु’ को अपने घर लाए तो थे तरस के आधार पर। लेकिन धीरे धीरे वह तोता उनके परिवार का एक सदस्य ही बन गया। जहां मिटठु परिवार के बड़ों का बेटा बन गया, वहीं किसी का भाई बन गया। और अब जब अचानक से मिटठु गायब हो गया है, तो परिवार ने तोते ‘मिटठु’ को ढूंढने के लिए दिन रात एक किया हुआ है। परिवार द्वारा जहां शहर में लापता मिटठु की तलाश में मुनादी करवाई जा रही है, वहीं, इस संबंधी फ्लेक्स बैनर भी बनवाये गए हैं। परिवार ने मिटठु को घर लाने वाले या उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए एक अच्छी खासी रकम की भी घोषणा की है। ताकि किसी प्रकार मिट्ठू अपने घर वापिस आ सके। आइए अब जरा उक्त परिवार द्वारा करवाई गई उस मुनयादी के कुछ अंश भी सुन लें। 

साथियों ज्यादातर मामला तो आपके समझ में आ ही गया होगा, लेकिन फिर भी आपकी विस्तृत जानकारी के लिए हम आपको मिलवाते हैं घर की मालकिन मोनिका सूद से, जिनके लिए तोता मिट्ठू एक तोता नहीं बल्कि उनका पुत्र है। और मिटठु के चले जाने के बाद से मोनिका बहुत बेचैन हैं।

MONIKA SOOD

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!