
मोगा 25 मार्च (मुनीश जिन्दल)
25 मार्च, दिन मंगलवार को आखिरकार आढ़ती एसोसिएशन मोगा के प्रधान पद का विवाद सुलझ गया।

प्रधान समीर जैन को सिरोपा पहनाते आढ़ती प्रभजीत सिंह काला व अन्य।
साथियों आपको याद ही होगा कि हमने 22 मार्च को प्रमुखता के साथ एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें मंडी के आढ़ती प्रभजीत सिंह काला ने 19 मार्च को आढ़ती एसोसिएशन के जनरल हाउस की बैठक में चुने गए पुराने प्रधान समीर जैन के चुनाव पर सवालिया निशान खड़े किए थे। प्रभजीत सिंह काला की ओर से कुछ आढ़तियों को साथ लेकर एक बैठक कर इस मुद्दे को उठाया गया था। जिसके बाद बैठक में यह तय हुआ था कि दोनों ग्रुपों के आठ आठ आढ़ती, इस मसले पर एक विशेष बैठक कर, इसका हल निकालेंगे। जिसके अन्तर्गत्त ही मंगलवार, 25 मार्च को इस संबंधी अनेक आढ़तियों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए, आखिरकार इस विवाद को सुलझा दिया। व इस विशेष बैठक में अब सर्वसंमती से यह फैसला हुआ है कि आढ़ती एसोसिएशन मोगा के पुराने प्रधान समीर जैन ही आगामी 2 वर्ष, यानि कि वर्ष 2025 से 2027 तक आढ़ती एसोसिएशन मोगा के प्रधान रहेंगे। आज की इस विशेष बैठक में आढ़ती नायब सिंह, जोरा सिंह रतिया, प्रवीण गर्ग, समीर जैन, रत्न गर्ग, राहुल गर्ग, अंग्रेज सिंह समरा, रणबीर सिंह लाली, प्रभजीत सिंह काला, दीपक तायल, विनोद गर्ग, टिंकू चौधरी, अजय मंगला, बुट्टा सिंह, हितेश गुप्ता, सतविंदर खोसा, अशोक बांसल, राजेश ग्रोवर ने अपनी साकारात्मक भूमिका निभाई है। जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों ग्रुपों को आमने-सामने बिठाकर, 2027 तक के लिए फिलहाल इस विवाद को पूर्णतया खत्म कर दिया है।

