
मोगा, 30 मार्च (मुनीश जिन्दल)
बठिंडा रनर्स क्लब की ओर से नशों के खिलाफ चली मुहीम में अपना समाजिक योगदान डालते हुए रविवार को बठिंडा में एक हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें उम्र के हिसाब से विभिन्न वर्गों के लिए 1 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर के मैराथन दौड़ मुकाबले रखे गए थे। वकील श्यामलाल ने बताया कि सभी वर्गों में एक हजार के लगभग महिला व पुरुष दौड़ाक शामिल थे। जिसमें 75 वर्ष से ऊपर की उम्र के 10 किलोमीटर मैराथन के मुकाबले में वे अकेले प्रतियोगी थे। व उन्होंने यह दौड़ एक घंटा 13 मिनट में पूरी की। उनकी इस जीत के बाद बठिंडा रनर्स क्लब की ओर से उन्हें एक स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। वकील श्यामलाल ने बठिंडा की बठिंडा रनर्स क्लब द्वारा राज्य सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई मुहिम में इस हाफ मैराथन को संस्था का एक बढ़िया प्रयास बताया व उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के ऐसे करने से जहां समाज को तो एक नई दिशा मिलती ही है, वहीं युवा वर्ग का भी खेलों की तरफ प्रोत्साहित होना निश्चित है। जिससे कि उन्हें नशों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। वकील शामलाल ने कहा कि अगर भविष्य में भी किसी शहर में ऐसी मैराथन होती है, तो उसमें बतौर प्रतियोगी भाग लेना, वे अपना सौभाग्य समझेंगे।