
मोगा 31 मार्च (मुनीश जिन्दल)
बैडमिंटन खेल का विभिन्न सामान बनाने वाली मशहूर कम्पनी ‘विक्टर’ द्वारा बैडमिंटन के उच्च चोटी के खिलाड़ियों व खेल के कोच को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते इस बार ‘विक्टर’ कंपनी द्वारा अपने डीलर ‘कृष्णा स्पोर्ट्स एण्ड म्यूजिकल’ के माध्यम से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नरिन्दर कौर मसीह को बैडमिंटन किट, रैकेट (बल्ला) सहित अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया है। कंपनी के डीलर चंद्र भाटिया व सुमित भाटिया ने बताया कि बैडमिंटन के खेल का सामान बनाने में कंपनी अग्रणी है। कम्पनी की और से उच्च कोटि के बैडमिंटन के जूते, रैकेट, शटल, कपड़े, नैट, रिस्ट बैंड आदि सामान तैयार किया जाता है। कंपनी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वैसे भी अब राज्य सरकार द्वारा ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम चल रही है। जिसके तहत, बेशक ये कंपनी का एक बढ़िया प्रयास है। जिससे युवा वर्ग को नशों से दूर रहते हुए खेलों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
इधर इस मौके पर नरिन्दर कौर मसीह ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन मुकाबलों के 35+ वर्ग में डबल में, भारतीय रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से करवाए जा रहे, ‘खेल मेला’ में, वे तीन बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। नरिन्दर कौर मसीह ने कंपनी का धन्यवाद करते हुए, इसे कंपनी का एक बढ़िया प्रयास बताया।