logo

देखें लाइव वीडियो ! बाहरली मण्डी में लगी भयानक आग ! लाखों का नुकसान !!

देखें लाइव वीडियो ! बाहरली मण्डी में लगी भयानक आग ! लाखों का नुकसान !!

मोगा 31 मार्च (मुनीश जिन्दल/ दिलीप कुमार)

बीती रात शहर की बाहरली मण्डी में अचनाक से भयानक आग लग गई। जिसमें 10 झुग्गी झोपड़ियां जलकर पूर्णतया स्वाहा हो गई। आइए, पहले आप जरा इस दर्दनाक वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इस मौके पर एक पीड़िता, मीडिया के रूबरू हुई। 

मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर रोडे ने सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना। इस मौके पर उनके साथ सब्जी मण्डी के प्रधान जगदीप जग्गू व मछली मार्किट के प्रधान नानक चन्द भी मौजूद थे। क्या कहा हरजिंदर रोडे ने, वो तो हम आपको सुना ही रहे हैं, लेकिन इस बातचीत के बाद रोडे ने फोन पर बताया कि फिलहाल के लिए पीड़ित परिवारों को 2-2 महीने का राशन उपलब्ध कराया गया है।

 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!