

मोगा, 1 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
मोगा जिले की बेटी स्व. इन्द्रप्रीत कौर सिद्धू, जिसने भारत का नाम भारत सहित विदेश की धरती पर भी रोशन किया था, उसकी याद में जो वायदा विधायक अमनदीप द्वारा किया गया था, उसको आखिरकार पूरा करते हुए वार्ड नंबर 48 के दशमेश पार्क में 32 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी का नींव पत्थर रखा। इस लाईब्रेरी का नाम स्व. बेटी इन्द्रप्रीत कौर सिद्धू के नाम पर रखा गया है। ये नींव पत्थर रखने की रस्म स्व. बेटी इन्द्रप्रीत कौर सिद्धू की माता राजविंदर कौर सिद्धू, पिता सरबजीत सिंह सिद्धू, मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां के साथ मिलकर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रखा। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमन हरजिंदर सिंह रोडे, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, ओम शर्मा, हरपाल सिंह बराड़, पिंटू गिल के अलावा भारी संख्या में वार्ड निवासी मौजूद थे।

लाइब्रेरी का नींव पत्थर रखने मौके, विधायक अमनदीप व अन्य गणमान्य।
इस मौके पर विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में क्या कहा, आइए आप एक नजर उस वीडियो पर भी डाल लें।