logo

दानी सज्जन, जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के आनंद कारज में करें सहयोग: राजेश अरोड़ा !!

दानी सज्जन, जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के आनंद कारज में करें सहयोग: राजेश अरोड़ा !!

मोगा, 3 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ कपिल कपूर)

अनमोल वैल्फेयर क्लब मोगा सिटी की बैठक भारत माता मंदिर के हाल में हुई। क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में क्लब के सरपरस्त हरि सिंगला, कैशियर एडवोकेट प्रवीण सचदेवा, सचिव विवेक मजीठिया, रमिकांत जैन, गौरव जिंदल, प्रलाद कालड़ा, अजय कथूरिया, अमन मेहंदी, गगनदीप मित्तल, संजीव नरूला, मोहिक कोछड़, विशाल ढींगरा, मानव कालड़ा, सन्नी कपूर, अक्षय गुलाटी, सोनू कुमार, जगजीत जग्गी, राघव सेठी, सचिन मोंगा, कपिल कपूर, दीपक शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि 6 अप्रैल को माघी रिर्जोट में 11 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के करवाए जा रहे सामूहिक आनंद कारज समागम की तैयारियां मुकम्मल करके पदाधिकारियों की ड्यूटियां नियुक्त कर दी हैं। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से जरूरतमंद कन्याओं के विवाह समागम में क्लब की ओर से नवविवाहित जोड़ों को घरेलू सामान दिया जाएगा। उन्होंने दानी सज्जनों को इस नेक कार्य में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना ही अनमोल वैल्फेयर क्लब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी शहरवासियों को कन्यादान समागम में योगदान डालने को प्रेरित किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!