

मोगा 7 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
बीती आधी रात को जिले के गांव बौडे के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्विफ्ट गाड़ी सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ ये लोग बधनी कलां से गांव बिलसपुर जा रहे थे। व रात लगभग 2:30 बजे, इनकी तेज रफ्तार बौडे गांव के पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकराती हुई खेतों में पलट गई व कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक देहों को गाड़ी से निकालने वाले लोगों को यह तक मालूम नहीं हो पाया, कि आखिरकार गाड़ी चला कौन रहा था ? जैसे ही संबंधित पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह द्वारा इस सड़क हादसे की सूचना, समाज सेवा सोसाइटी को दी गई, तो समाज सेवा सोसाइटी की टीम ने तीनों मृतक देहों को स्थानीय सरकारी हस्पताल पहुंचाया।

समाज सेवा सोसाइटी की टीम, मृतकों को उठाती हुई।
समाज सेवा सोसाइटी के प्रधान गुरसेवक सिंह सन्यासी ने मीडिया को जानकारी दी।
GURSEWAK SINGH SANYASI
थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह भी मीडिया के रूबरू हुए।
INSPECTOR GURMAIL SINGH
यहां जिक्रयोग्य है कि हालांकि सुबह, एक बार पहले तीसरे मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बाद में फोन पर बताया कि गाड़ी में सवार तीसरा व्यक्ति गांव बिलासपुर का गुरमेल सिंह था।