


मोगा 10 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)
राज्य सरकार द्वारा पंजाब से नशे के खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ की भले ही अनेकों जगह सराहना की जा रही है। लेकिन फिर भी इस संबंधी लोगों के अपने अपने विचार हैं, व कुछ लोगों का यह भी मानना है कि बेशक सरकार का नशों के खिलाफ चलाया गया यह अभियान प्रशंसनीय है, लेकिन फिर भी सरकार को इस संबंधी, दूसरे राज्यों की तर्ज पर और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। इस संबंधी शिवसेना पंजाब के जिला प्रधान रामकुमार ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से खास बातचीत की।

