logo

आंखों का निशुल्क जांच व ऑपरेशन कैंप, 20 अप्रैल को सरकारी हस्पताल में : डा. कोछड़ !!

आंखों का निशुल्क जांच व ऑपरेशन कैंप, 20 अप्रैल को सरकारी हस्पताल में : डा. कोछड़ !!

मोगा 13 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

समाजसेवी संस्था, भारतीय जागृति मंच की एक विशेष मीटिंग, मंच के मुख्य संस्थापक डॉक्टर दीपक कोछड़ की अध्यक्षता में मैं हुई। जिसमें, संस्था की और से 20 अप्रैल को लगाए जाने वाले, निशुल्क आंखों का चेकअप व ऑपरेशन कैंप की रूप रेखा त्यार की गई।  मीटिंग को संबोधित करते हुए डॉक्टर दीपक कोछड़ ने बताया कि यह कैंप ‘ब्राई एयर एशिया’ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 20 अप्रैल को डॉ मथुरा दास सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा। इस कैंप में रजिस्ट्रेशन सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। जिसमें आंखों के माहिर डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों की जांच की जाएगी, जिसके उपरान्त जो मरीज मोतियाबिंद के रोग से पीड़ित होंगे, उनको ऑपरेशन के लिए तारीख दी जाएगी। यह कैंप डॉक्टर मथुरा दास पाहवा नेत्र दृष्टि प्रसार प्रोग्राम के अंतर्गत लगाया जायेगा।डॉक्टर कोछड़ ने बताया कि यह कैंप, ‘ब्राई एयर एशिया’ प्राइवेट लिमिटेड फर्म के परिवार की पौत्र वधू आनंदित पाहवा की अध्यक्षता में लगाया जाएगा। इस कैंप में विशेष रूप से मंच के मुख्य सरपरस्त मैडम इंदु पुरी व डॉ संजीव सैनी, कैंप का उद्घाटन करेंगे। 

संस्था के प्रधान प्रेम दीप बांसल व वेदव्यास कांसल ने बताया कि जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां व चश्मा मुफ्त दिए जाएंगे। इस कैंप में 18 साल से ऊपर की आयु के मरीजों का इलाज किया जायेगा। 35 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के मरीजों का मोतियाबिंद का लेंस वाला ऑपरेशन मुफ्त किया जायेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से यह अपील की कि आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दें, ताकि अधिकाधिक लोग आगामी 20 अप्रैल को, स्थानीय डॉक्टर मथुरा दास सिविल अस्पताल में आकर अपनी आंखों का इलाज करवा सकें। इस अवसर पर राकेश सितारा, संतराम गुप्ता, प्रिंसिपल सुरेश बांसल, सुरेंद्र गोयल, मंगतराम गोयल, संजीव अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा, हरीश धीर, बनारसी दास मदान व नवदीप ढींगरा आदि सदस्य मौजूद थे। संस्था के प्रधान प्रेमदीप बांसल ने बताया कि इस कैम्प को लेकर सभी सदस्यों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!