

मोगा 16 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
डालू राम राम चन्द्र फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट व राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन (रजिस्टर्ड नंबर 128) मोगा की ओर से आंखों का मुफ्त चैकअप व ऑपरेशन कैंप 27 अप्रैल को लगाया जा रहा है। संस्था के प्रमुख ट्रस्टी प्रेमदीप बांसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप 27 अप्रैल, दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अकालसर रोड के आनंद नगर में स्थित खाटू धाम मंदिर में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि, इस मौके पर मरीजों को दवाइयां व ऐनक मुफ्त दी जाएगी। व इस कैंप में ऑपरेशन बिना टांकों के, फाको मशीन से जैतो स्थित लायंस आँखों के हस्पताल में किए जाएंगे। प्रेमदीप बांसल ने, इस कैम्प में आने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर आने की भी हिदायत की है। इस मौके पर संस्था की ओर से कुछ संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं : 98144-16521, 94175-33828, 98766-18267, 99146-00126, 98771-47522.